Recurring deposit क्या है? RD के क्या फायदे हैं?-पूरी जाकारी हिंदी में

Recurring deposit क्या है? हर व्यक्ति कुछ न कुछ करके जैसे बिजनेस, नौकरी, मजदूरी या किसी अन्य तरीके से मेहनत करके पैसा तो कमा सकता है, लेकिन उस पैसे का सही इस्तेमाल कैसे किया जाए यह नहीं पता होता है. पैसा बचाना हर किसी के लिए महत्वपूर्ण है. ऐसा करके आप अपने निजी लक्ष्यों आसानी से हासिल कर सकते हैं जैसे शिक्षा, शादी आदि.

साथ ही यह बीमारी या अन्य किसी आपात स्थिति से निपटने में मददगार होता है. अपने बुढ़ापे के लिए भी पैसे बचत करना बहुत जरूरी है. एक मध्यम वर्गीय परिवार आमतौर पर एफडी, आरडी खाते में पैसा जमा करने के बारे में सोचता है. आज की पोस्ट में हम जानेंगे कि Recurring डिपॉजिट क्या है और हम इसका लाभ कैसे उठा सकते हैं?

आय अर्जन सभी करते हैं किन्तु महत्वपूर्ण प्रश्न यह है कि भविष्य की चुनौतियों से निपटने के लिए बचत कितने लोग कर पाते हैं? हमारे पास बचत करने के कई तरीके उपलब्ध हैं. जिन लोगों को निवेश में risk लेने की क्षमता अधिक होती है वे share market या mutual funds की ऒर ज्यादा ध्यान देते हैं. अब आप ही सोंचिये कि लोग निवेश में risk क्यों लेते हैं? जाहिर सी बात है ज्यादा return पाने की चाहत में.

किन्तु जो लोग बिल्कुल सुरक्षित निवेश चाहते हैं वैसे लोग fixed deposit या post office के विभिन्न बचत योजनाओं की ओर रुख करते हैं. कहने का तात्पर्य यह है कि हमारे पास निवेश करने के कई सारे विकल्प मौजूद हैं जहाँ हम अपनी सुविधानुसार निवेश कर सकते हैं.

कुछ लोगों के साथ परेशानी ये है कि उनके पास निवेश करने के लिए एकमुश्त राशि नहीं होती है उनके लिए भी विकल्प मौजूद है recurring deposit (RD) में निवेश करने की. आज के लेख में हम इसी के बारे में विस्तारपूर्वक समझने का प्रयास करेंगे.

आइये जानते हैं कि – Recurring deposit kya hai? जानिये इस बचत योजना के क्या हैं लाभ. Recurring Deposit की विशेषताएं. RD आपके लिए कैसे फायदेमंद है?

Recurring deposit क्या है?

Recurring deposit जो RD के नाम से प्रचलित है और इसे हिंदी में आवर्ती जमा कहा जाता है. वास्तव में यह बचत योजना उनलोगों के लिए लाभदायक साबित हो सकता है जो लोग किसी नौकरी में हैं और उनकी monthly fix आय होती है. ऐसे लोग यदि बचत कर सकें तो वे हर महीने एक निश्चित रकम इस scheme के तहत जमा कर सकते हैं.

Recurring deposit (RD) वास्तव में बैंकों या पोस्ट ऑफिस द्वारा प्रदान की गयी एक पसंदीदा बचत योजना है. इस योजना के तहत ग्राहक हर महीने एक निश्चित रकम (fix amount) परिपक्वता अवधि (Maturity) तक जमा करते हैं. RD जब mature हो जाती है तब ग्राहक को maturity की रकम वापस दी जाती है जिसमें मूलधन के साथ ब्याज भी शामिल होता है. चलिए RD से सम्बंधित कुछ महत्वपूर्ण बातें जानते हैं –

Recurring Deposit की विशेषताएं

Recurring Deposit की प्रमुख विशेषता निम्न हैं –

  • आपको हर महीने किसी निश्चित अवधि के लिए तय राशि जमा करना पड़ेगा
  • आपको इस निवेश पर वास्तविक राशि के साथ पूरे कार्यकाल में अर्जित कुल ब्याज मिलेगा
  • सुनिश्चित रिटर्न की प्राप्ति
  • आप किसी बैंक या पोस्ट ऑफिस में Recurring Deposit (RD) खाता खोल सकते हैं.
  • न्यूनतम जमा राशि 100 रुपया (अलग – अलग बैंकों में यह राशि भिन्न हो सकती है)
  • अधिकतम जमा राशि की कोई सीमा नहीं
  • इसमें single और joint account खोला जा सकता है
  • नाबालिग भी अपने अभिभावक की देख – रेख में यह खाता खोल सकते हैं.
  • यहाँ नॉमिनेशन की भी सुविधा आपको मिलेगी.
  • आमतौर पर RD की अवधि 6 महीने से लेकर 10 वर्षों तक होती है.
  • नाबालिग और वरिष्ठ नागरिकों को अलग – अलग बैंकों के हिसाब से ब्याज दरों में अतिरिक्त लाभ प्राप्त हो सकता है.

RD आपके लिए कैसे फायदेमंद है?

मुख्यतः यह छोटी निवेश बचत योजना है जिसका फायदा कोई भी हर रोज होने वाले खर्चों में कटौती करके उठा सकता है. जैसा कि हम सभी जानते हैं हर कोई निवेश के लिए बड़ी रकम जुटा पाए उनके लिए Recurring Deposit (RD) एक बेहतर और सुरक्षित विकल्प है.

जो लोग नौकरी में हैं यदि वे बचत करना चाहें तो इस योजना के तहत मासिक आधार पर अपनी अतिरिक्त खर्चों से बचत करके पैसे जमा कर सकते हैं. इसका फायदा यही होगा कि आपके प्रत्येक महीने जमा की गयी रकम के साथ ब्याज भी मिलेगा. यदि आपके पास निवेश के लिए एकमुश्त राशि नहीं है तो Recurring Deposit (RD) आपके भविष्य के लक्ष्यों की पूर्ति हेतु मददगार है.

ज्ञात हो कि जहाँ RD आपको हर महीने निश्चित रकम जमा करने का मौका प्रदान करता है वहीँ अलग – अलग बैंकों के हिसाब से न्यूनतम जमा राशि और जमा अवधि में भिन्नता आ सकती है. इस निवेश में प्राप्त होने वाले ब्याज दर भी अलग – अलग बैंकों में अलग – अलग होते हैं. सामान्यतः मिलने वाले ब्याज दर 5.50% से लेकर 8% तक भी हो सकते हैं.

अंत में कुछ महत्वपूर्ण बातें

भविष्य की जरूरतों को पूरा करने के लिए बचत करना जरुरी है और RD पैसे बचाने की एक नियमित आदत विकसित करने के उद्देश्य से महत्वपूर्ण है. यदि आपके पास न्यूनतम बचत की क्षमता है फिर भी इस योजना से जुड़कर कोई भी इसका लाभ उठा सकता है.

तो दोस्तों, आपको यह लेख Recurring deposit kya hai? कैसा लगा हमें कमेंट करके जरूर बताएं और यदि आप इस विषय से सम्बंधित कोई राय रखना चाहते हैं तो वो भी हमारे साथ शेयर कर सकते हैं.

Lal Anant Nath Shahdeo

मैं इस हिंदी ब्लॉग का संस्थापक हूँ जहाँ मैं नियमित रूप से अपने पाठकों के लिए उपयोगी जानकारी प्रस्तुत करता हूँ. मैं अपनी शिक्षा की बात करूँ तो मैंने Accounts Hons. (B.Com) किया हुआ है और मैं पेशे से एक Accountant भी रहा हूँ.

Spread your love:

Leave a Comment