RTGS kya hota hai? जानिये पूरी जानकारी हिंदी में

आधुनिक युग में Bank हमारे समाज का एक अभिन्न अंग बन चुका है। आज के समय में bank पैसा जमा करने और ऋण देने के अलावा समाज को बहुत सारी सुविधाएँ प्रदान करता है। हमें आधुनिक समय में banking से related जानकारियां अवश्य होनी चाहिये। जानकारी के आभाव में हमें बहुत सारी मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है क्योंकि आधुनिक समय में बैंक हमारी जरुरत बन चुकी है।

हमें banking को आसान बनाने के लिए उसके कार्यप्रणालियों से भलीभांति अवगत होना पड़ेगा। समय के साथ -साथ यदि हम चाहें तो banking कार्य को करने के लिए लाइनों के लम्बी -लम्बी कतारों में खड़ा रहने के बजाय online banking की सुविधा भी ले सकते हैं जिसके कारण हम अपने बहुमूल्य समय को नष्ट होने से बचा सकते हैं।

IMPS, NEFT, और RTGS एक बैंक से दुसरे बैंक अकाउंट में पैसे ट्रान्सफर करने का popular विकल्प हमारे पास मौजूद हैं।  आज का मेरा विषय है RTGS kya hota hai? और आज के लेख में हम आपको बताएँगे की RTGS क्या होता है? RTGS करने के कौन – कौन से माध्यम हैं? Full form of RTGS.

RTGS Kya Hota Hai?

RTGS (Real Time Gross Settlement) एक bank account से किसी दूसरे bank account में पैसा transfer करने का सबसे तेज माध्यम है। यह fund transfer करने का एक electronic form है।

उदहारण के लिए यदि same bank पैसा transfer करना हो जैसे Bank of India to Bank of India तो RTGS का उपयोग नहीं किया जा सकता है किन्तु Bank of India to SBI में पैसा transfer करना हो तो RTGS का उपयोग किया जा सकता है। अर्थात आप एक बैंक से किसी दुसरे बैंक अकाउंट में तुरंत पैसा transfer करना चाहते हैं तो आपके लिए “RTGS करना” एक बेहतर विकल्प है।

RTGS के अलावा पैसा TRANSFER करने के और भी विकल्प मौजूद हैं जैसे IMPS और NEFT किन्तु सबसे तेज Settlement RTGS से होता है। इस Service के दौरान पैसा transfer सुरक्षित रूप से जल्दी हो जाता है।

  • Same bank transfer:- (RTGS नहीं किया जा सकता है)
  • One bank to another bank transfer:-(RTGS किया जा सकता है)

RTGS करने का माध्यम –

1. Online method:- आप यदि net banking का उपयोग करते हैं तो आप Online method से RTGS कर सकते हैं।

2. Offline method:-आपको यदि online banking method नहीं आता हो तो आपको bank जाकर RTGS form भरकर apply करना होगा।

जैसा की नाम से ही पता चलता है (Real Time Gross Settlement) इसमें fund transfer बिलकुल real time में होता है। Real time अर्थात RTGS से fund transfer instantly हो जाता है और beneficiary के account में credit हो जाता है। RTGS System Reserve Bank of India की देखरेख में बैंको के द्वारा संचालित किया जाता है।

RTGS करने के लिए आवश्यक Details

इस माध्यम से पैसे transfer करने के लिए आपके पास beneficiary का बैंक डिटेल्स होना चाहिए जैसे –

  • Bank Name 
  • Bank Account Number
  • Branch Name
  • IFSC Code

बैंको द्वारा निर्धारित की गयी छुट्टियों को छोड़कर आप सभी दिनों में RTGS कर सकते हैं।

Features of RTGS System

  • यदि आपका बैंक अकाउंट है तो आप भी इस सेवा का लाभ उठा सकते हैं
  • RTGS का full form Real Time Gross Settlement होता है।
  • यदि आप RTGS करते हैं तो minimum amount 2 लाख रुपया है maximum amount का कोई limit नहीं है।
  • RTGS में transactions के लिए मुख्य रूप से बड़ी रकमों को चुना जाता है।
  • इसमें यदि किसी कारणवश transaction नहीं हो पाए तो पैसा आपके account में वापस भेज दिया जायेगा।
  • यह service मुफ्त नहीं है इसके लिए आपको bank को charges pay करने होंगे। अलग अलग बैंको के हिसाब से RTGS करने के charges अलग-अलग होते हैं।
  • यहाँ transactions का settlement individually होता है।
  • बिना कोई waiting period के इसके द्वारा fund instantly credit हो जाता है।
  • इसके जरिये केवल inter bank transactions ही किये जा सकते हैं।
  • यह पूरी तरह से secure है क्यूंकि यह Reserve Bank of India की देखरेख में संचालित किया जाता है।
Lal Anant Nath Shahdeo

मैं इस हिंदी ब्लॉग का संस्थापक हूँ जहाँ मैं नियमित रूप से अपने पाठकों के लिए उपयोगी जानकारी प्रस्तुत करता हूँ. मैं अपनी शिक्षा की बात करूँ तो मैंने Accounts Hons. (B.Com) किया हुआ है और मैं पेशे से एक Accountant भी रहा हूँ.

Spread your love:

2 thoughts on “RTGS kya hota hai? जानिये पूरी जानकारी हिंदी में”

  1. Extraordinary Losses
    Extraordinary losses include losses that unusual and infrequent.
    Loss on early extinguishment of debt
    Loss from fire
    Loss from flood
    Loss from earthquake…..sir ye sare lossess hai wo operating expenses me ayenge ya non operating expenses me ayenge

    Reply

Leave a Comment