Secured and unsecured loan in Hindi – आज का Article आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि आज मैं आपको बतानेवाला कि Secured Loan और Unsecured Loan क्या होता है।
आप यदि सोंच रहे हैं कि यह इतना क्यों महत्वपूर्ण है तो इसका जवाब है कि आप जब भी किसी बैंक में Loan Apply करने जायेंगे तो यह आपको मदद करेगा Decisions लेने में। कुछ जानकारियां ऐसी होती हैं जिसे जानना हर किसी के लिए आवश्यक है।
दोस्तों, Secured Loan और Unsecured Loan दोनों ही तरह के Loan के क्या फायदे हैं तथा क्या नुकसान हैं आज के Article में आप बहुत ही आसानी से जान पाएंगे। कई बार हमारे जीवन में ऐसी परिस्थितियां आती हैं जहाँ हमे Loan लेना जरुरी हो जाता है। Loan के हर पहलु को समझे बिना उठाया गया कदम नुकसानदायक साबित हो सकता है।
हमारे जीवन में कई ऐसे मौके आते हैं जहां कर्ज लेना हमारे लिए जरूरी हो जाता है। ऐसे में लोन से जुड़े सभी महत्वपूर्ण बातों के बारे में पता होना चाहिए। उदाहरण के लिए, हम घर खरीदने के लिए होम लोन लेते हैं। इसी तरह जब अचानक हमें पैसों की जरूरत पड़ती है तो हम बैंक से पर्सनल लोन भी ले सकते हैं।
बैंकों द्वारा दो प्रकार के ऋण प्रदान किए जाते हैं। सिक्योर्ड लोन और अनसिक्योर्ड लोन लेकिन अधिकांश लोगों को उनके बीच का अंतर नहीं पता होता है। आज हम जानेंगे कि सिक्योर्ड और अनसिक्योर्ड लोन क्या होता है और इनमें क्या अंतर होता है।
Table of Contents
Secured Loan क्या है?
What is Secured Loan in Hindi – इसप्रकार का Loan देने के लिए Bank आपसे कोई चीज गिरवी रखवाती है। आप किसी तरह का संपत्ति गिरवी रखकर ही Secured Loan प्राप्त कर सकते हैं। इसप्रकार के केस में आपके द्वारा कोई Security रखी जाती है इसीलिए इसे Secured Loan के नाम से जाना जाता है। यह Property के against दिया जानेवाला Loan है।
यदि हम उदारहण के रूप में देखें तो जब आप मकान बनाने के लिए Home Loan या Loan against property लेते हैं तो ऐसी स्थिति में आपको मकान को या कोई Property को गिरवी रखनी पड़ती है ठीक इसी तरह का केस आपकी गाड़ी के Loan में भी होती है जहाँ आपको अपनी गाड़ी को ही गिरवी रखनी पड़ती है।
Business Loan के अंदर आपको Goods, Machinery या Business से related किसी भी तरह के Stock को गिरवी रखनी पड़ती है तथा ठीक इसीप्रकार Gold Loan में आपको Gold को गिरवी रखकर Loan प्राप्त करना पड़ता है।
अब तो आप समझ ही गए होंगे की इसे Property के against दिया जानेवाला Loan क्यों कहते हैं। याद रखें जब तक आप Loan को चूका नहीं देते हैं तब तक उस संपत्ति पर आपका स्वामित्व नहीं होता।
Secured Loan के अंतर्गत कौन – कौन से Loan आते हैं
- Secured Business Loan
- Car Loan
- Home Loan
- Gold Loan
- Loan against Property
Secured Loan लेने के फायदे-आपको इस तरह का लोन क्यों लेना चाहिये?
जैसा के आप समझ ही चुके हैं कि यह लोन आपकी संपत्ति के against में दिया जाता है जहाँ पर लोन देने वाली कंपनी या बैंक जो आपको लोन दे रही है उसको Risk कम होता है क्यूंकि वे आपके द्वारा लोन नहीं चुकाने पर आपके Assets को बेंच कर अपने लोन की Recovery कर सकते हैं। अतः ये पूरी तरह से Secured होने के कारण इसका Rate of Interest कम होता है।
कर्ज नहीं चुकाने पर आपको होनेवाला नुकसान
आप हमेशा यह ध्यान रखिये की जब भी आपको इसतरह का लोन दिया जाता है तो आपकी Assets value से कम ही लोन दिया जाता है और आप यह कभी नहीं चाहेंगे की आपकी संपत्ति को नीलाम किया जाय या बेंचा जाय।
Unsecured Loan क्या है?
Unsecured Loan – बिना किसी प्रकार के सुरक्षा गारंटी के दिया जानेवाला लोन को Unsecured Loan कहते हैं। यहाँ कोई Security नहीं होती है तथा यह कर्ज लेने वाले व्यक्ति की वित्तीय स्थिति को देखकर ही लोन दिया जाता है जहाँ कोई संपत्ति आपको गिरवी नहीं रखनी पड़ती है। यहाँ Rate of Interest ज्यादा होता है क्यूंकि यहाँ बैंक का रिस्क बढ़ जाता है।
Bank का रिस्क बढ़ने का कारण यह है की इसतरह के लोन में बैंक के पास ऐसा कोई सामान नहीं होता है जिसको बेंचकर वह अपना लोन Recover कर सके ऐसी स्थिति में बैंक का Risk बढ़ जाता है और जाहिर सी बात है की रिस्क बढ़ेगा तो Rate of Interest भी बढ़ेगा। सामान्यतः Unsecured Business Loan लोग अपने कारोबार के लिए लेते हैं खासकर Working Capital management के लिए।
Unsecured Loan के अंदर कौन-कौन से Loan आते हैं
- Personal Loan
- Unsecured Business Loan
- Education Loan
- Bank Overdraft
- Credit Card Loan
Unsecured Loan आप कैसे प्राप्त कर सकते हैं?
यदि आपका Cibil Score अच्छा है, आपने समय से पूर्व में लिए हुए लोन को चुकता कर दिया है या आपका credit history अच्छा है, यदि आपका कोई credit card चल रहा है तो आपका काम और आसान हो जाता है। जहाँ secured Loan लेने के लिए आपको बहुत ज्यादा Paper work करना पड़ता है वहीँ unsecured loan में paper work ज्यादा होता नहीं है। इसका approval जल्दी हो जाता है।
क्या होगा यदि आप unsecured लोन नहीं चुकाते हैं?
यदि आप unsecured loan नहीं चुकाते हैं तो आपका cibil score काफी ख़राब हो जायेगा जिसको बढ़ाने में आपको काफी समय लग सकता है। आपका cibil score ख़राब हो जाने से हो सकता है भविष्य में आपको कोई लोन न मिले।
आपलोगों से मेरा सलाह यही है की आप किसी भी प्रकार के बैंक लोन को default नहीं करें। चाहे आप जिस प्रकार का भी लोन लें आपको तो उसका payment हर हाल में करना ही पड़ेगा तो क्यों न हम समय से payment करें जिससे हमारा cibil score पर कोई प्रभाव नहीं पड़े।
Final Words,
जब भी आप किसी भी प्रकार का लोन लेने जाएं तो आपको यह समझ लेना चाहिए कि आपको दिया गया लोन दो कैटेगरी में आता है एक सिक्योर्ड लोन और दूसरा अनसिक्योर्ड लोन। अगर आप इन दोनों तरह के लोन के बारे में अच्छे तरीके से जानते हैं तो आपके लिए लोन लेते समय आसानी होगी। और आप इसके बारे में अच्छे से समझ पाएंगे।
- बैंक आर्थिक स्तिथि के हिसाब से लोन देते हैं जहाँ हर कोई अपनी जरुरत के हिसाब से लोन ले सकता है।
- Secured Loan की अपेक्षा Unsecured Loan जल्दी मंजूर हो जाते हैं।
- Secured Loan का ब्याज दर Unsecured Loan से कम होती है।
- Education Loan आपको तब चुकाने पड़ते हैं जब आपकी शिक्षा पूरी हो जाती है।
आज का लेख Secured and unsecured loan in Hindi के जरिये आपको बहुत कुछ सीखने को मिला होगा और आशा करता हूँ कि आपको यह लेख जरूर पसंद आयी होगी। यदि पसंद आयी हो तो आप हमें कमेंट करके जरूर बताएं।
Sir cash discount or trade discount operating hai ya non operating expenses or reason bhi bataiyega