10+ Share Market Tips in Hindi : शेयर मार्केट टिप्स-इन्वेस्टमेंट टिप्स

10+ Share Market Tips in Hindi:- विभिन्न निवेशक अपने – अपने लक्ष्यों के साथ share market में प्रवेश करते हैं. कुछ निवेशक लम्बी अवधि के लिए निवेश करते हैं तो कुछ निवेशक जल्दी और उच्च return की उम्मीद से बाज़ार में उतरते हैं. Share बाज़ार के बारे में कहा जाता है कि यहाँ पैसा बनाना जितना आसान है उतना पैसा गंवाना भी बहुत आसान है.

बाज़ार के जोखिमों से बचा जा सकता है किन्तु इसके लिए आपको अधिक से अधिक जानकारी एकत्र करने की जरुरत होगी. जो नए निवेशक होते हैं बिना सोंचे – समझे कदम उठा लेते हैं जिसका खामियाजा उनको उठाना पड़ता है. Share market में निवेश risky होता है इसलिए इसमें निवेश करने से पहले इसके हर पहलु से अवगत होना अनिवार्य है.

कई लोग ऐसे होते हैं जो किसी ख़ास अनुभव के stock market में trade करना शुरू कर देते हैं जो सही नहीं है. इसके कारण कोई बड़ा नुकसान उठाना पड़ सकता है.

यहाँ निवेश करने के लिए किसी अलग प्रकार की talent की आवश्यकता नहीं होती है, इसके बारे में थोड़ी कोशिश करके आप भी जान सकते हैं. मैं कुछ research करके आपके लिए जरुरी 5 tips लेकर आया हूँ कि आप शेयर बाज़ार में सुरक्षित निवेश कैसे करें? आज का लेख उन निवेशकों के लिए उपयोगी है जो निवेश करने की बुनियादी बातों से अनजान हैं. तो चलिए शुरू करते हैं:

10+ Share Market Tips in Hindi

1. Trading के बारे में अधिक से अधिक जानकारी हासिल करें

सबसे पहली बात आप अपने दिमाग में बैठा लीजिये कि आप देखकर या कुछ tips पढ़कर एक्सपर्ट बन जायेंगे, ऐसा नहीं हो सकता है. बाज़ार के बारे में अनुमान लगाना एक कठिन काम है. आपने जो बातें सैद्धांतिक तरीके से सीखा है वही व्यावहारिक तौर पर भी लागू हो यह आवश्यक नहीं है.

शुरूआती लोगों के लिए share बाज़ार में प्रवेश करना थोड़ी मुश्किल काम हो सकता है क्योंकि इसके लिए सबसे पहले आपको Demat और Trading account खोलना पड़ेगा, कुछ documentation प्रक्रिया से भी गुजरना होगा और बाज़ार का जो जोखिम होगा वह अलग.

इसलिए आपके लिए मेरे हिसाब से पहला tips यही है कि सबसे पहले बिना पैसा खर्च किये trading करना सीखें और इसके लिए आप वर्चुअल ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म का चुनाव कर सकते हैं. यह एक आभाषी स्टॉक ट्रेडिंग है जो वास्तविक ट्रेडिंग के सामान है जहाँ आप स्टॉक खरीद और बेच सकते हैं.

यहाँ आप वास्तविक पैसों की जगह आभाषी पैसों से निवेश करके सीखते हैं अर्थात यहाँ आपको वास्तविक बाज़ार के सौदे डेमो मोड में करने का अवसर प्राप्त होता है.

भारत में आभासी स्टॉक ट्रेडिंग सीखने के लिए कुछ श्रेष्ठ sites के नाम निचे दी गयी है :

  • Moneybhai
  • Trakinvest
  • NSE Paathshala
  • Dalal Street

इसके आलावा आपको business से सम्बंधित अखबार पढ़ना चाहिए या इससे सम्बंधित news भी देख सकते हैं जो आपकी समझ को बढाने में मददगार होगा.

2. कंपनी के बारे में जानिये

दूसरों के बताये अनुसार उस कंपनी में कभी भी निवेश मत कीजिये जिसके बारे में आप नहीं जानते हैं. शुरुआत में आप उसी कंपनी का शेयर खरीदें जिसके बारे में आप जानते हैं. साधारण शब्दों में कहें तो उसी कंपनी से शुरुआत करें जिस कंपनी की products हमारे दैनिक जीवन में उपयोग किये जाते हैं.

किसी भी कंपनी में निवेश करने से पहले आपको उसके उत्पादों और उसकी कार्यप्रणाली को समझना अतिआवश्यक है. उसी कंपनी की ओर धयान देना चाहिए जो आर्थिक रूप से मजबूत हो.

3. बाजार में अतिरिक्त धन को ही निवेश करें

कई लोग ऐसे होते हैं जो लालच में आकर गलत कदम उठा लेते हैं जिसका खामियाजा उन्हें उठाना पड़ता है. अपने जरुरत के पैसों को निवेश करने से बचना चाहिए और उसी धन को निवेश करना चाहिए जो अतिरिक्त हो.

अगर आप शेयर बाजार में निवेश करना शुरू कर रहे हैं तो हमेशा सरप्लस फंड का ही निवेश करें. कहीं ऐसा न हो कि निवेश के चक्कर में आप कर्ज में ही फंस जाएं. बाजार में अपने खर्चों और अन्य जरूरतों को पूरा करने के बाद जो पैसा बचा है उसे निवेश करें. निवेश में लाभ मिलेगा इसकी गारंटी कोई नहीं दे सकता इसलिए कभी भी कर्ज लेकर निवेश न करें.

4. लम्बी अवधि के लिए निवेश करें

Short term investment जैसे Intra-day trading ज्यादा लाभ दे सकता है किन्तु इसमें ज्यादा जोखिम भी आपको उठाना पड़ता है. बाज़ार में तेजी और मंदी का दौर चलता ही रहता है और यहाँ कुछ भी निश्चित नहीं होता है. बहुत हद तक संभव है कि तेजी के माहौल में घटिया शेयर का भी अच्छा प्रदर्शन हो और मंदी के दौर में बढ़िया शेयर भी निचे की और लुढ़क जाए.

यदि आप कम जोखिम उठाना चाहते हैं तो long term investment पर ध्यान केन्द्रित करें और कम से कम तीन वर्ष के लिए निवेश करें. यदि कंपनी का growth तेजी से हुआ तो आपको भी इसका लाभ पहुंचेगा. स्टॉक मार्केट की जानकारों की मानें तो वो भी लम्बी अवधि के निवेश पर विश्वास करते हैं.

हम सभी जानते हैं कि बाज़ार में रोज चढ़ाव – उतराव होते रहते हैं और जब आप लम्बी अवधि के लिए निवेश करते हैं तो बाज़ार में होनेवाले रोज के उतार चढ़ाव से आपको घबराने की जरुरत नहीं होती है. इसके साथ ही आपको tax free dividend और लाभ प्राप्त होता है.

5. सारा निवेश एक ही कंपनी में नहीं करें

किसी एक प्रकार के कंपनी का share एक ही बार में ढेर सारा खरीदने से बचें और अलग – अलग sector के कंपनियों का share थोडा – थोडा खरीदें. आप चाहें तो अलग – अलग आकार के मार्केट कैपिटलाइजेशन वाली कंपनियों जैसे लार्ज कैप, मिड कैप और स्माल कैप कंपनियों के अनुसार भी diversify कर सकते हैं.

6. प्रतिष्ठित कंपनियों को प्राथमिकता दें

शेयर बाजार में निवेश करते समय मजबूत और प्रतिष्ठित कंपनियों को ही तरजीह दें क्योंकि ये कंपनियां शेयर बाजार के उतार-चढ़ाव को झेलने में सक्षम होती हैं. वे बाजार में उतार-चढ़ाव के अधीन हैं लेकिन ये कंपनियां उनका सामना कर सकती हैं. साथ ही, ये लंबी अवधि में बेहतर रिटर्न देते हैं और निवेशकों को अधिक लिक्विडिटी प्रदान करते हैं.

7. निवेश के फंडामेंटल तरीका अपनायें

बाजार से पैसा बनाने का एक अच्छा तरीका यह है कि हमेशा फंडामेंटल मेथड से निवेश करने की कोशिश करें और अटकलों के आधार पर निर्णय लेने से बचें. हमेशा कंपनी की ताकत पर ध्यान देना चाहिए न कि शेयर की कीमत पर. याद रखें कि कम कीमत वाला स्टॉक हमेशा लाभदायक नहीं हो सकता है.

8. लालच और डर को काबू करना सीखें

लालच और डर से आपको बाजार में भारी नुकसान हो सकता है इसलिए हर निवेशक को इसे नियंत्रित करना सीखना चाहिए. कहा जाता है कि शेयर बाजार अत्यधिक अस्थिर है, कई पुराने निवेशक भी बाजार की चाल को ठीक से समझ नहीं पाते हैं, तो नए निवेशकों का क्या?

जब बाजार में तेजी होती है, तो व्यापारी अधिक आकर्षित होते हैं और उस दौरान वे दौरान गलत शेयरों में निवेश करते देते हैं. बाजार की स्थितियों की अपेक्षाओं से कभी भी लालची न बनें.

9. पैनी स्टॉक वाली कंपनियों से दूर रहें

अगर आप शेयर बाजार में नुकसान से बचना चाहते हैं तो पेनी स्टॉक में निवेश करने से भी बचना चाहिए. अक्सर ऐसा होता है कि जो नए निवेशक होते हैं, वे कम कीमत वाले शेयर खरीदने के चक्कर में घटिया शेयरों में निवेश कर देते हैं, जिसके परिणामस्वरूप उन्हें इसका खामियाजा भुगतना पड़ता है.

छोटे निवेशक ऐसे शेयरों की ओर आकर्षित होते हैं. इसलिए अगर आप नए हैं तो पेनी स्टॉक्स से दूरी बनाकर रखें और इसके बदले कोशिश करें कि हमेशा मजबूत फंडामेंटल वाले स्टॉक्स में पैसा लगाएं.

10. शेयर बाजार के रुझानों का पालन करें

अगर आप इस क्षेत्र में नए हैं तो ट्रेंड के विपरीत जाकर निवेश करना नुकसानदेह साबित हो सकता है इसलिए प्रमुख ट्रेंड का पालन करने का प्रयास करें. आपको यह समझना होगा कि कभी बाजार में तेजी आ सकती है, जिसे अपट्रेंड कहते हैं, कभी-कभी मंदी हो सकती है, जिसे डाउनट्रेंड कहते हैं और जब बाजार सपाट चलता है, यानी उसी में चलता रहता है रेंज, तो इसे साइडवेज मार्केट कहा जाता है.

11. तकनीकी विश्लेषण करना सीखें

एक निवेशक को फंडामेंटल एनालिसिस के साथ-साथ टेक्निकल एनालिसिस करना भी आना चाहिए नहीं तो शेयर बाजार में भारी नुकसान हो सकता है. तकनीकी विश्लेषण मूल रूप से आपको स्टॉक, इंडेक्स, मुद्रा या कमोडिटी की दिशा बताता है. यह विशेषज्ञों द्वारा स्टॉक चार्ट, कैंडलस्टिक चार्ट और स्टॉक टिकर जैसे उपकरणों का उपयोग किया जाता है.

Final Words,

अंत में मैं आपसे इतना ही कहूँगा कि जब भी आप निवेश करें तो एक बात का ख्याल जरुर रखें की आपके निवेश में diversify का होना अत्यंत आवश्यक है. एक balanced निवेश करने के लिए जरुरी है कि आप कुछ पैसा mutual fund में भी निवेश करें.

आप जोखिम से बचना चाहते हैं तो इसके लिए कुछ पैसा fixed deposit करें कुछ gold में भी कर सकते हैं. हर किसी व्यक्ति का risk लेने की क्षमता अलग – अलग होती है इसलिए दूसरों को ना देखें अपनी क्षमता के आधार पर निवेश करें तो बेहतर होगा. शेयर बाजार में निवेश करने से पहले जानिये कि शेयर मार्केट में इन्वेस्ट कैसे करें?

Lal Anant Nath Shahdeo

मैं इस हिंदी ब्लॉग का संस्थापक हूँ जहाँ मैं नियमित रूप से अपने पाठकों के लिए उपयोगी जानकारी प्रस्तुत करता हूँ. मैं अपनी शिक्षा की बात करूँ तो मैंने Accounts Hons. (B.Com) किया हुआ है और मैं पेशे से एक Accountant भी रहा हूँ.

Spread your love:

Leave a Comment