singer kaise bane

Singer (गायक) कैसे बने? List of Top 10 Music Colleges in India

Business

Singer (गायक) कैसे बने? – दोस्तों, सफलता के कई तरीके हैं लेकिन आमतौर पर लोग हमेशा डॉक्टर, इंजीनियर, आईएएस आदि बनने की ही बात करते हैं लेकिन आज के इस लेख में मैं आपको एक बहुत ही रोचक विषय के बारे में बताने जा रहा हूं कि सिंगर कैसे बनें? अगर आप गाने के शौकीन हैं और इस क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं तो यह लेख आपके बहुत काम आने वाला है.

संगीत देवताओं की कला है, यह वह कला है जो मन की अशांतियों को शांत करती है. संगीत से शरीर, मन और आत्मा में पवित्रता और चेतना आती है. प्राचीन काल से लेकर अब तक भारतीय संगीत के इतिहास में ऐसे अनेक प्रसंग मिलते हैं जिनके माध्यम से संगीत के उपचारात्मक प्रभाव को देखा और समझा जा सकता है. यह अनिद्रा, अवसाद, अल्जाइमर जैसी विकारों में मदद कर सकता है.

मानव जीवन में संगीत का महत्वपूर्ण स्थान है. यह जन्म से लेकर मृत्यु तक हमारे साथ रहता है. यह मनोरंजन का एक बड़ा स्रोत है. शायद ही कोई व्यक्ति ऐसा हो जो किसी न किसी रूप में संगीत से प्रभावित न हो. आज कई तरह के वाद्य यंत्र आ गए हैं जो संगीत को एक अलग ही स्तर पर ले गए हैं. आज, संगीत एक पूर्ण उद्योग है जो कई लोगों के लिए आय का स्रोत बन गया है. करियर के नजरिए से संगीत का क्षेत्र असीम संभावनाओं से भरा है. देश के युवाओं के पास आज इस क्षेत्र में काफी संभावनाएं हैं.

हमें अच्छा गाना तभी सुनने को मिलता है जब अच्छे गायक हों. आज के समय में बहुत से लोग सिंगिंग के क्षेत्र में सफल करियर बनाने का सपना देखते हैं. एक सफल गायक बनने के लिए आपमें प्रतिभा के साथ-साथ इच्छा, ईमानदारी और कड़ी मेहनत भी होनी चाहिए. कुछ लोगों में गायन की जन्मजात प्रतिभा होती है, लेकिन यदि कोई इस क्षेत्र में प्रवेश करना चाहता है, तो वह कड़ी मेहनत करके भी प्रतिभाशाली बन सकता है.

आइये विस्तारपूर्वक जानते हैं कि एक सफल Singer (गायक) कैसे बने?

Singer (गायक) कैसे बने?

हर कोई सिंगर नहीं बन सकता क्योंकि इसके लिए सबसे जरूरी है कि आपकी आवाज अच्छी होनी चाहिए. अगर आपकी आवाज अच्छी नहीं है और आपमें सिंगर बनने का कोई गुण नहीं है तो आपको सिंगिंग की तरफ अपना करियर नहीं बनाना चाहिए. मुमकिन है कि आपका काफी समय इसी में बर्बाद हो जाएगा और आप सिंगर भी नहीं बन पाएंगे.

सिंगर बनने के लिए सबसे पहली योग्यता यह होनी चाहिए कि आपकी आवाज मधुर होने के साथ-साथ आपकी भाषा शैली भी अच्छी होनी चाहिए. यदि आपके पास स्वाभाविक रूप से अच्छी आवाज है, तो आपको संगीत के पैमानों का ज्ञान प्राप्त करना चाहिए. अगर आपको लगता है कि आप अच्छा गा सकते हैं तो मेहनत और रियाज के सहारे आप इस क्षेत्र में अपना करियर बना सकते हैं.

एक बेहतर सिंगर बनने के लिए कम उम्र से ही संगीत सीखना शुरू कर देना चाहिए यानी इससे यही फायदा होगा कि आप कम उम्र में ही सुर ताल की बारीकियां समझ जाएंगे. आज आपको कई संगीत क्लासेस या संगीत शिक्षण संस्थान मिल जाएंगे जहां से जुड़कर आप अच्छी संगीत सीख सकते हैं. आवाज की गुणवत्ता सुधारने के लिए आपको लगातार नोट्स का अभ्यास करते रहना होगा.

एक अच्छा सिंगर बनने के लिए निम्न चरणों का पालन करें

  • खुद पर विश्वास रखें और अभ्यास करते रहें.
  • गायक बनने के लिए आप संगीत सीखाने वाली संस्था से संगीत सीखें.
  • यदि संभव हो तो किसी स्थापित गायक से गाना सीखें.
  • सभी तरह का संगीत सुनें और समझ बढ़ायें.
  • गायन से संबंधित टीवी शो देखना शुरू करें.
  • सार्वजनिक रूप से गाने की आदत डालें.
  • वाद्य यंत्र बजाना सीखें.
  • सिंगिंग शो/रियलिटी शो में भाग लें.
  • यूट्यूब और इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया में अपना अकाउंट बनाकर अपनी गायकी का ऑडियो और वीडियो पोस्ट करें.

सिंगर बनने के लिए आवश्यक कौशल

यदि आप एक गायक बनना चाहते हैं तो आपके पास निम्नलिखित योग्यताएँ होनी चाहिए-

  • आपकी मधुर आवाज होनी चाहिए.
  • आपकी भाषा शैली अच्छी होनी चाहिए.
  • आत्मविश्वास होना चाहिए क्योंकि किसी के सामने या मंच पर गाने के लिए बहुत हिम्मत चाहिए होती है.
  • आपको गीत याद रखने में सक्षम होना चाहिए.
  • आपको कड़ी मेहनत करने और लगातार अभ्यास करने में सक्षम होने का जुनून होना चाहिए.
  • संगीत के प्रति विशेष झुकाव होना चाहिए.

भारत में शीर्ष 10 म्यूजिक कॉलेजों की सूची

  1. Gulshan Kumar Film and Television Institute of India, Noida
  2. Amity University, Noida
  3. Whistling Woods International Institute of Film, Communication and Creative Arts, Mumbai
  4. Calcutta School of Music
  5. Sri Aurobindo Centre for Arts and Communication, Delhi
  6. IPS Academy (School of Fine Arts and Music) Indore
  7. Bhartiya Sangeet Mahavidyalaya, Gwalior
  8. Sri Venkateswara University (Tirupati, Andhra Pradesh)
  9. Swarnabhoomi Academy of Music (Chennai, Tamil Nadu)
  10. The Music Academy (Chennai, Tamil Nadu)

Top Music Courses in India in Hindi

  • Diploma Music Courses
  • Certificate ­Music Courses
  • UG Music Course
  • PG Music Course

Top Job Prospects After Music Courses in Hindi

संगीत पाठ्यक्रम के बाद शीर्ष नौकरी की संभावनाएं

  • Singer
  • Musician
  • Composer
  • Music Producer

सिंगिंग में करियर स्कोप

अगर आप सिंगर के तौर पर अपना करियर बनाना चाहते हैं तो आज के समय में एक अच्छे सिंगर के पास करियर के कई विकल्प होते हैं जैसे उसे स्टेज, रेडियो, टेलीविजन या मोशन पिक्चर्स में प्लेबैक सिंगर के तौर पर गाने का मौका मिल सकता है. इसके अतिरिक्त आप एक संगीत बैंड, ओपेरा गायक या गाना बजानेवाले सदस्य में गायक हो सकते हैं.

अगर आप क्लासिकल सिंगर हैं तो आप कॉन्सर्ट हॉल और ऑडिटोरियम में परफॉर्म करते हैं. आप एकल कलाकार के रूप में या कोरल समूह में रिकॉर्डिंग स्टूडियो में नौकरी के अवसर पा सकते हैं.

गायन एक रचनात्मक पेशा है जिसमें उनके लिए कई करियर विकल्प उपलब्ध हैं. आजकल आप स्कूल में भी संगीत शिक्षक के रूप में अपना करियर बना सकते हैं. इस क्षेत्र में कमाई के असीमित विकल्प उपलब्ध हैं जहां आपकी कमाई आपकी मेहनत, आपकी प्रतिभा, आपके प्रदर्शन आदि पर निर्भर करेगी. एक अच्छे गायक को पैसे के साथ-साथ बहुत प्रसिद्धि भी मिलती है.

Lal Anant Nath Shahdeo

मैं इस हिंदी ब्लॉग का संस्थापक हूँ जहाँ मैं नियमित रूप से अपने पाठकों के लिए उपयोगी जानकारी प्रस्तुत करता हूँ. मैं अपनी शिक्षा की बात करूँ तो मैंने Accounts Hons. (B.Com) किया हुआ है और मैं पेशे से एक Accountant भी रहा हूँ.

https://www.aryavartatalk.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *