SP Full Form In Hindi-SP का मतलब-SP बनने के लिए आवश्यक योग्यता

पुलिस वह सुरक्षा बल है जो समाज में शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिम्मेदार है. यह देश में कानून व्यवस्था बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है. पुलिस विभाग में कई पद होते हैं जिनके अलग-अलग कार्य होते हैं जिनमें से एक पद SP का होता है.

SP का नाम तो आपने सुना ही होगा, लेकिन क्या आप जानते हैं कि SP का मतलब क्या होता है? एसपी का फुल फॉर्म क्या होता है? अगर नहीं जानते तो इस आर्टिकल के साथ अंत तक बने रहें.

SP Full Form In Hindi (एसपी का फुल फॉर्म क्या होता है?)

SP Full Form In Hindi – The full form of SP is “Superintendent of Police”. एसपी का फुल फॉर्म “सुपरिन्टेन्डेन्ट ऑफ़ पुलिस” होता है.

  • S – Superintendent Of
  • P – Police

SP (एसपी) का अन्य फुल फॉर्म

  • Samajwadi Party
  • Single processor
  • Service Provider
  • Supreme Power
  • Single Premium

एसपी को हिंदी में क्या कहते हैं?

जैसा कि आप समझ चुके हैं कि अंग्रेजी में SP को “Superintendent of Police” कहते हैं जबकि हिंदी भाषा में एसपी को “पुलिस अधीक्षक” कहा जाता है. दोस्तों पुलिस अधीक्षक बनना आसान नहीं है, इस पद तक पहुंचने के लिए कई कठिन प्रक्रियाओं से गुजरना पड़ता है.

SP का मतलब क्या है?

अंग्रेजी में SP को “Superintendent of Police” कहते हैं वहीँ हिंदी भाषा में एसपी को “पुलिस अधीक्षक” कहा जाता है.

पुलिस अधीक्षक पुलिस विभाग में किसी भी जिले के पुलिस बल का प्रमुख होता है. वह जिले में मौजूद पुलिस बल के प्रतिनिधि हैं. यह पुलिस विभाग में वरिष्ठ अधिकारी के पद की नौकरी है. जिले की पूरी पुलिस फोर्स इसके निर्देशन में काम करती है. यह जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखने और आपराधिक गतिविधियों को रोकने के लिए जिम्मेदार पुलिस अधिकारी है.

SSP (एसएसपी), SP (एसपी) और DCP (डीसीपी) जैसे पदों के बारे में आपने कई बार सुना होगा और आपके दिमाग में ये सवाल जरूर आया होगा कि इनमें से बड़ा पुलिस अधिकारी कौन है. आपको बता दें कि एसएसपी को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, एसपी को पुलिस अधीक्षक और डीसीपी को पुलिस उपायुक्त कहा जाता है.

आमतौर पर एसएसपी और एसपी में कोई अंतर नहीं होता, इनके बीच केवल फर्क इतना होता है कि छोटे जिलों में एसपी और बड़े जिलों में एसएसपी सबसे बड़े अधिकारी के तौर पर जाने जाते हैं. वहीँ DCP कमिश्नरी सिस्टम वाले स्थानों में सबसे बड़ा अधिकारी होता है. लेकिन काम और शक्ति इनके एक ही होते हैं. एसएसपी/एसपी और डीसीपी का काम अपने-अपने क्षेत्र में कानून व्यवस्था और शांति बनाए रखना है.

SP बनने के लिए आवश्यक योग्यता

भारत के किसी भी राज्य का निवासी निम्नलिखित आवश्यकताओं को पूरा करके पुलिस अधीक्षक बन सकता है –

  • किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए.
  • उम्मीदवार अच्छे अंकों के साथ राज्य सिविल सेवा परीक्षा या यूपीएससी परीक्षा उत्तीर्ण की हो.

केन्द्रीय लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित परीक्षा (लिखित परीक्षा एवं साक्षात्कार) में सफल अभ्यर्थियों को योग्यता के आधार पर आईपीएस संवर्ग दिया जाता है और उन्हें DSP या ACP के पद पर नियुक्त किया जाता है, जो बाद में पदोन्नति पाकर SP बन जाते हैं.

कई बार पुलिस विभाग में कार्यरत अन्य पुलिस अधिकारी जो बेहतर कार्य करते हैं उन्हें भी पदोन्नत कर पुलिस अधीक्षक (एसपी) बना दिया जाता है.

Lal Anant Nath Shahdeo

मैं इस हिंदी ब्लॉग का संस्थापक हूँ जहाँ मैं नियमित रूप से अपने पाठकों के लिए उपयोगी जानकारी प्रस्तुत करता हूँ. मैं अपनी शिक्षा की बात करूँ तो मैंने Accounts Hons. (B.Com) किया हुआ है और मैं पेशे से एक Accountant भी रहा हूँ.

Spread your love:

Leave a Comment