Tatkal ticket kaise book kare? ऑनलाइन रेलवे टिकट बुक करें

Tatkal ticket kaise book kare? : जब भी हमें ट्रेन से यात्रा करने की जरुरत पड़ती है तो ट्रेन टिकट बुकिंग को लेकर एक समस्या सामने आती है. बढती जनसंख्या, बहुतायात में लोगों के काम – काज से बाहर जाना आदि कारणों से टिकट काउंटर में लम्बी कतार लग जाती है. लम्बी – लम्बी कतारों में घंटो खड़ा रह के ट्रेन टिकट लेना किसी समस्या से कम नहीं है.

वर्तमान समय में यदि लोगों के पास किसी चीज़ की कमी है तो वह चीज है समय. अब हमारी मज़बूरी है कि हम किसी एक काम के लिए घंटो समय नहीं दे सकते हैं. समस्या है तो समाधान भी है जिसे अपनाकर हम अपना काम बिलकुल smart तरीके से कर सकते हैं.

ऑनलाइन रेलवे टिकट कैसे बुक करें?

‘Online’ एक जादुई शब्द – ऐसा मैं इसलिए कह रहा हूँ क्योंकि यह मुझे ऐसा ही लगता है. आप भी यदि गंभीरता से विचार करके देखो तो आपको भी कुछ ऐसा ही महसूस होगा जैसा मुझे होता है.

काम करने के digital या online तरीके को अपनाकर हम जादुई तरीके से उसी काम को तीव्रता से घर बैठे – बैठे आराम से कर सकते हैं जिस काम के लिए हमें बाहर जाकर घंटो समय बर्बाद करना पड़ता है. हम ऑनलाइन अपना काम smart तरीके से करके अपना बहुमूल्य समय बचा सकते हैं साथ ही यात्रा के परेशानी से भी बच सकते हैं.

Online shopping, Banking, School & College के बहुत सारे काम, टिकट बुकिंग, गैस बुकिंग, recharge आदि जैसे अनेकों काम हम घर बैठे online कर सकते हैं. आज हम ऑनलाइन ट्रेन टिकट कैसे बुकिंग करें? आज के इस आर्टिकल में हम इसी विषय के बारे में जानेंगे.

Online Train Ticket Booking करने का तरीका

Online train ticket booking करने के लिए सबसे पहले आपको IRCTC (Indian Railways Catering and Tourism Corporation) की वेबसाइट पर अकाउंट बनाना होगा जिसके बाद ही आप ऑनलाइन टिकट बुकिंग कर पाएंगे.

केवल पाँच मिनट में इस वेबसाइट से आप टिकट बुकिंग कर पाएंगे. IRCTC जहाँ से हम ऑनलाइन टिकट बुकिंग कर सकते हैं इसके कुछ ख़ास विशेषताएं निम्न हैं –

  • टिकट बुकिंग करने के लिए ऑनलाइन भुगतान की सुविधा प्रदान करना.
  • Special train booking की सुविधा.
  • तत्काल टिकट बुकिंग की सुविधा.
  • लगातार यात्री जो हमेशा यात्रा करते हैं उनको यात्रा कार्ड जारी करना.

IRCTC की website पर account कैसे बनायें?

Step 1 IRCTC की website पर जाएँ : सबसे पहले IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट पर enter करें. वेबसाइट में enter होने के लिए यहाँ क्लीक करें या www.irctc.co.in पर अपने mobile या computer browser की मदद से जाएँवेबसाइट में जाने के जाने के बाद आपको कुछ इसतरह का इंटरफ़ेस दिखेगा-

Tatkal ticket kaise book kare?

Step 2 : Register करें : यदि आप नए user हैं तो Register पर क्लीक करके अपना व्यक्तिगत रजिस्ट्रेशन करें.

Register पर क्लीक करने के बाद आपको सबसे पहले Username और Password बनाना होगा, भाषा चुनना होगा, आपको अपने बारे में पूरा डिटेल्स भरना होगा जैसे नाम (IRCTC की ई-टिकटिंग वेबसाइट पर आधार आधारित लाभ प्राप्त करने के लिए कृपया आधार के अनुसार अपना सटीक नाम प्रदान करें). 

अपना नाम, पता, लिंग, मोबाइल नंबर इत्यादि. पूरा फॉर्म भरने के बाद captcha code डालें उसके बाद आप terms and conditions button पर क्लीक करके रजिस्टर में क्लीक करें.

Step 3 Account activate करें : click here to login and activate your account – click here पर क्लीक करके अपना account activate करें. इस process के पूरा होने के बाद आप अपना username और password डालके जो आपने रजिस्ट्रेशन करते वक़्त बनाया था वेबसाइट पर login हो सकते हैं.

Frist time जब आप login करेंगे तो आप जो रजिस्ट्रेशन करते वक़्त जो mobile number और email address डाला था उसको 6 digit OTP से Verify करना होगा.

Step 4 Login करेंSimple “login” के option में क्लिक करें और अपना username और password डालें. इसके बाद आपको captcha code enter करने के पश्चात sign in पर क्लिक करें. Sign in करने के साथ ही आपके registered mobile पर OTP भेजा जायेगा उस OTP नंबर को डालें.

Tatkal ticket kaise book kare?

Step 5 Book your Ticket : From (जहाँ से आपको ट्रेन में बैठना है) और To (जहाँ पर आपको जाना है) इन दोनों स्थान का नाम डालें, Date (जिस दिन आपको यात्रा करना है) चुनें तथा Classes (आप कौन सी क्लास में सफ़र करना चाहते हैं) चुने.

वेबसाइट पर लॉग इन करने के बाद (ट्रेन टिकट बुक करने के लिए यहाँ क्लीक करें) आपको ट्रेन बुकिंग समन्धित डिटेल्स भरने होंगे जैसे –

  • From – जिस स्टेशन से आपको ट्रेन में बैठना है. 
  • To – जहाँ आपको जाना है उस जगह का नाम.
  • Date – यात्रा करने की तिथि का चुनाव करें.
  • Classes – आप जिस क्लास में सफ़र करना चाहते हैं जैसे (First class (FC), AC First class (1A), Sleeper (SL) इत्यादि. जब आप वेबसाइट में जायेंगे तो आपको निचे दिए गए तस्वीर के जैसा पेज ओपन होगा जहाँ आपको पूरा डिटेल्स भरकर ट्रेन की availability check करना होगा –
Tatkal ticket kaise book kare?

इसके बाद “find trains” पर क्लिक करें उसके बाद आपको निचे दिए गए तस्वीर के अनुसार information प्राप्त होगी-

Tatkal ticket kaise book kare?

RANCHIDELHI– यानि ट्रेन रांची स्टेशन से देल्ही जा रही है.

Check Availability & Fare – यहाँ पर आप क्लिक करके ट्रेन की Availability & Fare (भाड़ा) चेक कर सकते हैं. यहाँ पर और भी विवरण दिया गया है जैसे Departure time (Train खुलने का समय), Arrival Time(ट्रेन पहुँचने का समय), Duration (सफ़र करने में कितना समय लगेगा), Quota (आप किस कोटा के अंतर्गत सफ़र कर रहे हैं, कोटा भी बहुत तरह के होते हैं जैसे – General, Lower, Berth/SR Citizen, Ladies, Divyaang, Tatkaal और Premium Tatkaal.) इसतरह से आपके द्वारा यात्रा की जाने वाली ट्रेन की पूरी जानकारी आपको इस पेज पर उपलब्ध हो जाएगी.

Step 6 Check Availability & Fare : जब आप इस बटन पर क्लिक करेंगे तो आपको ट्रेन की Availability & Fare (किराया) के बारे में जानकारी प्राप्त होगी-

Tatkal ticket kaise book kare?

Step 7 Book Now : जिस दिन का ट्रेन आपको चाहिए उस दिन के अनुसार “book now” पर क्लिक करें train book करें. 

Tatkal ticket kaise book kare?

Step 8 Passenger detail add करें : Book now पर क्लिक करने के बाद एक  नया पेज open होके आ जायेगा जहाँ पर आपको passenger का details add करना होगा जैसे : Name, age, gender, preference, concession. सभी details भरने के बाद “yes and i accept the terms and conditions” पर क्लिक करके आगे बढ़ें.

Tatkal ticket kaise book kare?
  • इस पेज पर आप अपने साथ – साथ आपके साथ सफ़र करने वालों का डिटेल्स भी add कर सकते हैं.
  • इस पेज पर आपको अपना name, age, gender और no preference डालना होगा.
  • No Preference में आपको कहाँ sheet लेना है उसकी जानकारी add करना होता है जैसे की upper, middle, lower, window side इत्यादि जैसी details add करना पड़ता है जो आप अपनी सुविधा के अनुसार कर सकते हैं.
  • आगे आपको select करना होगा की आप किस देश के नागरिक हैं.
  • Senior citizen concession – यदि आप सीनियर सिटीजन को मिलने वाली छूट लेना चाहते हैं तो इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं.
  • +Add Passenger – आपके आलावा आपके साथ और भी कोई सफ़र करने वाला हो तो आप add passenger में क्लिक करके उसको जोड़ सकते हैं.
  • Travelling with a Child below 5 Years of age? Click Here to enter details – यदि आपके साथ कोई पाँच साल का या उससे कम उम्र का कोई बच्चा सफ़र करनेवाला हो तो उसका डिटेल्स यहाँ पर डाल सकते हैं.

Note: एक बात का हमेशा ध्यान रखें कि अपनी यात्रा के दौरान अपना ID Card अपने साथ रखें. इसकी आवश्यकता पड़ती है.

Step 9 Mobile Number/ईमेल एड्रेस/Payment mode select करें  – अपना मोबाइल नंबर enter.करें यह नंबर डालने का यही फ़ायदा होगा की टिकट बुकिंग सम्बंधित जानकारी आपको SMS के जरिये प्राप्त हो जाएगी.

यदि आप चाहें तो आप यह सुविधा अपने ईमेल पर भी पा सकते हैं. इसके बाद procedure को आगे बढाने के लिए payment mode का चुनाव करें जिसके जरिये आप payment करना चाहते हैं जैसे :

Tatkal ticket kaise book kare?
Tatkal ticket kaise book kare?
  • इसके बाद Continue पर क्लिक करने के साथ ही आपके द्वारा fill किया गया पूरा डिटेल्स आपके सामने खुल जायेगा. 
  • डिटेल्स को ध्यान से पढ़ लें यदि सही है तो फिर से continue booking पर क्लिक करें अन्यथा Replan Booking/Bank button पर क्लिक करें.
  • Continue Booking में क्लिक करने के बाद आपके सामने online payment option का पेज खुल जायेगा.
  • आपके सामने payment करने के बहुत सारे option खुल जायेंगे. आप निचे दिए गए तस्वीर में देख सकते हैं.
Tatkal ticket kaise book kare?
Tatkal ticket kaise book kare?
  • Payment करने के बाद आपका टिकट बुक हो जायेगा जिसकी confirmation आपको प्राप्त हो जाएगी.

In case of cancellation/ यदि आपको टिकट कैंसिल करना पड़े तो

ट्रेन टिकट Cancel कैसे करें – according to IRCTC website

Tatkal ticket kaise book kare?
Tatkal ticket kaise book kare?

1.कैप्चा के साथ पीएनआर (Passenger Name Record) नंबर, ट्रेन नंबर दर्ज करें।

2. यह पुष्टि करने के लिए कि नियम और प्रक्रिया पढ़ी गयी है चेक बॉक्स का चयन करें।

3. सबमिट पर क्लिक करने के बाद बुकिंग के समय दिए गए मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाएगा, प्राप्त ओटीपी दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें।

4. OTP के वेरिफाइड होने के बाद PNR डिटेल्स स्क्रीन पर दिखाई देंगी।

5. विवरणों को सत्यापित करने के बाद पूर्ण रद्द करने के लिए ‘टिकट रद्द करें’ पर क्लिक करें। देय धनराशि स्क्रीन पर प्रदर्शित की जाएगी।

6. पीएनआर और धनवापसी विवरण के साथ एक एसएमएस भेजा जाएगा। नमूना प्रारूप: “आपका PNR XXXXXxxxxx रद्द कर दिया गया है. Note :-टिकट Cancellation सम्बंधित कुछ नियम एवं शर्ते लागु होती है जिसे आप IRCTC की वेबसाइट पर पढ़ सकते हैं.

इसतरह से आप घर बैठे online train ticket book कर सकते हैं. आशा करता हूँ कि हमारा आज का लेख “Tatkal ticket kaise book kare?” आपको जरुर पसंद आया होगा. यदि आपको आज का लेख पसंद आया हो और आपको लगता हो की ये जानकारी उपयोगी है तो इस पोस्ट को शेयर करें. यदि सम्बंधित विषय से आपका कोई प्रश्न हो या आप कुछ इस विषय पर कहना चाहते हैं तो आप हमें comment कर सकते हैं.

Lal Anant Nath Shahdeo

मैं इस हिंदी ब्लॉग का संस्थापक हूँ जहाँ मैं नियमित रूप से अपने पाठकों के लिए उपयोगी जानकारी प्रस्तुत करता हूँ. मैं अपनी शिक्षा की बात करूँ तो मैंने Accounts Hons. (B.Com) किया हुआ है और मैं पेशे से एक Accountant भी रहा हूँ.

Spread your love:

1 thought on “Tatkal ticket kaise book kare? ऑनलाइन रेलवे टिकट बुक करें”

  1. वास्तव में मूल्यवान जानकारी जो आपने साझा की है।

    Reply

Leave a Comment