Top 10 Engineering Colleges in India in Hindi – NIRF Ranking 2023

Top 10 Engineering Colleges in India in Hindi – NIRF Ranking 2023: आज का लेख उन students के लिए उपयोगी है जो engineering colleges में रूचि रखते हैं. जो students इन कॉलेजों में admission लेना चाहते हैं उनके लिए ये article काफी महत्वपूर्ण है क्योंकि आज के लेख में मैं आपको NIRF Ranking के आधार पर टॉप 5 इंजीनियरिंग कॉलेजेस के बारे में बताऊंगा.

आपको बता दें कि NIRF Ranking काफी मायने में टॉप कॉलेजेस सर्च करने में सहायक होती है क्योंकि ये रैंकिंग ऐसे ही नहीं दिया जाता है  इसके लिए कुछ पैरामीटर्स होते हैं.

NIRF का पूर्ण रूप National Institutional Ranking Framework होता है. भारत सरकार की Ministry of Human Resource Development की ओर से प्रत्येक वर्ष NIRF रैंकिंग जारी की जाती है.

इस वर्ष 2021 में भी Ministry of Human Resource Development की ओर से भारतीय शैक्षणिक संस्थानों की ranking जारी कर दी गयी है. Engineering Colleges की रैंकिंग list की यदि हम बात करें तो इस वर्ष पहले नंबर पर Indian Institute of Technology Madras है. Indian Institute of Technology Delhi और Indian Institute of Technology Bombay क्रमशः दुसरे और तीसरे नंबर पर है.

चलिए NIRF Ranking के आधार पर विस्तारपूर्वक जानते हैं – TOP 10 ENGINEERING COLLEGES IN INDIA IN HINDI.

Top 10 engineering colleges in India in Hindi

  1. Indian Institute of Technology Madras
  2. Indian Institute of Technology Delhi
  3. Indian Institute of Technology Bombay
  4. Indian Institute of Technology Kanpur
  5. Indian Institute of Technology Kharagpur
  6. Indian Institute of Technology Roorkee
  7. Indian Institute of Technology Guwahati
  8. Indian Institute of Technology Hyderabad
  9. National Institute of Technology Tiruchirappalli
  10. National Institute of Technology Karnataka
RankName of InstitutePlaceScore
1Indian Institute of Technology MadrasChennai (Tamil Nadu)90.19
2Indian Institute of Technology DelhiNew Delhi88.96
3Indian Institute of Technology BombayMumbai (Maharashtra)85.16
4Indian Institute of Technology KanpurKanpur (U.P.)83.22
5Indian Institute of Technology KharagpurKharagpur (West Bengal)82.03
6Indian Institute of Technology RoorkeeRoorkee Uttarakhand78.08
7Indian Institute of Technology GuwahatiGuwahati Assam73.84
8Indian Institute of Technology HyderabadHyderabad Telangana68.69
9National Institute of Technology TiruchirappalliTiruchirappalli Tamil Nadu66.08
10National Institute of Technology KarnatakaSurathkal Karnataka64.19
Top 10 engineering colleges in India in Hindi

इंजीनियर कैसे बन सकते हैं?

आज के दौर में छात्रों के पास करियर के कई बेहतरीन विकल्प मौजूद हैं, फिर भी ज्यादातर बच्चों की पसंद इंजीनियर बनने की होती है क्योंकि इंजीनियरिंग करने वाले बच्चों के पास करियर बनाने के अनेक अवसर होते हैं. इंजीनियरिंग कॉलेज में प्रवेश लेने के लिए जरूरी है कि आपने साइंस स्ट्रीम से 12वीं की पढ़ाई की हो. भारत में IIT, BIT, NIT जैसे इंजीनियरिंग के कई बड़े मान्यता प्राप्त संस्थान हैं जो इंजीनियरिंग में प्रवेश प्रदान करते हैं.

भारत में इंजीनियर बनने के लिए आपको बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग (B.E) या बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी (B.Tech.) कोर्स करना होता है. इंजीनियरिंग कॉलेज में प्रवेश के लिए, छात्रों को JEE Mains, JEE Advanced या राज्य स्तरीय प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण करनी होती है और उन्हें उनकी प्राप्त रैंक के अनुसार कॉलेज में दाखिला प्राप्त होता है. अगर प्रवेश परीक्षा में अच्छे अंक आते हैं तो काउंसलिंग के आधार पर आपको सरकारी कॉलेज मिल जाएगा.

कुछ अन्य जानकारियां

दोस्तों इस पोस्ट में मैंने आपको भारत के Top 5 Engineering Colleges के नाम बताये हैं. यदि आप चाहें तो National Institutional Ranking Framework (NIRF) के वेबसाइट में जाकर टॉप इंजीनियरिंग कॉलेजेस की पूरी सूचि देखा सकते हैं.

आशा करता हूँ की आज का यह लेख आपके लिए उपयोगी होगी.

हमारे अन्य महत्वपूर्ण लेख जरुर पढ़ें –

Lal Anant Nath Shahdeo

मैं इस हिंदी ब्लॉग का संस्थापक हूँ जहाँ मैं नियमित रूप से अपने पाठकों के लिए उपयोगी जानकारी प्रस्तुत करता हूँ. मैं अपनी शिक्षा की बात करूँ तो मैंने Accounts Hons. (B.Com) किया हुआ है और मैं पेशे से एक Accountant भी रहा हूँ.

Spread your love:

1 thought on “Top 10 Engineering Colleges in India in Hindi – NIRF Ranking 2023”

Leave a Comment