Top 10 mobile trading apps in India : भारत में शीर्ष मोबाइल ट्रेडिंग ऐप

Top 10 mobile trading apps in India : भारत में शीर्ष मोबाइल ट्रेडिंग ऐप : यह लेख “Top 10 mobile trading apps in India : भारत में शीर्ष मोबाइल ट्रेडिंग ऐप” उनलोगों के लिए उपयोगी हो सकती है जो एक तेज, निर्बाध और लाभदायक ट्रेडिंग ऐप का चुनाव करने के लिए विभिन्न trading apps के बीच तुलनात्मक अध्ययन करना चाहते हैं और किसी एक सर्वश्रेष्ठ ऑनलाइन ट्रेडिंग ऐप का चुनाव करना चाहते हैं.

ज्ञात हो कि वर्तमान समय में जिस रफ़्तार से स्मार्टफोन का फैलाव हो रहा है उस रफ़्तार से इसकी उपयोगिता में भी वृद्धि देखी जा रही है. आज विभिन्न प्रकार के trading apps का इस्तेमाल share market के निवेशकों द्वारा किया जा रहा है.

मोबाइल ऐप के माध्यम से ट्रेडिंग करना अब काफी लोगों के बीच प्रचलित हो चुकी है. अब आप कह सकते हैं कि आज लोग अपने स्मार्टफोन के माध्यम से बाजार तक आसान पहुँच बनाने में कामयाब हो सकते हैं, बाजार से जुड़ी गतिविधियों का समाचार प्राप्त कर सकते हैं, अलर्ट प्राप्त कर सकते हैं.

ज्ञात हो कि 5पैसा स्टॉक ब्रोकर का लगभग 65 से 70% व्यवसाय उनके मोबाइल ऐप के संचालित होता है. आज के समय में लगभग सभी प्रमुख स्टॉकब्रोकरों के पास उनका मोबाइल ट्रेडिंग ऐप है जिसका इस्तेमाल उनके ग्राहकों द्वारा किया जा रहा है.

जब से मोबाइल फ़ोन के माध्यम से ट्रेडिंग करने की मंजूरी भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) द्वारा दिया गया था तब से लेकर आज तक इस प्लेटफार्म में काफी विस्तार आ चूका है.

यदि आप भी अपने स्मार्टफोन को एक शक्तिशाली मोबाइल ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म में बदलना चाहते हैं तो इस लेख के साथ अंत तक बने रहें क्योंकि इसके माध्यम से हम भारत के सर्वश्रेष्ठ ट्रेडिंग ऐप के बारे में विस्तारपूर्वक जानेंगे, तो आइये शुरू करते हैं –

मोबाइल ट्रेडिंग क्या है?

मोबाइल ट्रेडिंग ऐप के बारे में समझने से पहले आपको यह समझना चाहिए कि वास्तव में मोबाइल ट्रेडिंग क्या है? मोबाइल ट्रेडिंग के बारे में समझना और इसका उपयोग करना बहुत मुश्किल नहीं है. आसान शब्दों में यदि इसका वर्णन किया जाये तो “जब कोई व्यक्ति शेयर बाजार में ट्रेडिंग करने के लिए मोबाइल ऐप का उपयोग करता है तो इसे ही हम मोबाइल ट्रेडिंग कहते हैं.”

मोबाइल ट्रेडिंग का उपयोग करके उपयोगकर्ता शेयर बाज़ार, म्यूचुअल फंड, या initial public offers (IPO) में व्यापार कर सकता है. यह पारंपरिक व्यापार के मुकाबले अधिक उन्नत माना जाता है साथ ही इसकी प्रक्रिया काफी तेज और आसान होता है.

अपनी विशेषताओं के कारण ही मोबाइल ट्रेडिंग का प्रचलन में लगातार वृद्धि देखी जा सकती है. यदि आपके पास किसी ब्रोकर के साथ एक ट्रेडिंग अकाउंट है और इसके लिए सक्षम स्मार्टफोन है तो आप भी ब्रोकर का ट्रेडिंग ऐप डाउनलोड करके मोबाइल ट्रेडिंग का लाभ उठा सकते हैं, अपने स्टॉक खरीद और बेच सकते हैं, अपने पोर्टफोलियो का प्रबंधन कर सकते हैं.

अब पहले की अपेक्षा वक़्त बदल चूका है, ट्रेडिंग का पारम्परिक प्रारूप में काफी बदलाव आ चूका है. अब व्यपारी भी स्मार्ट हो चुके हैं जो पहले की व्यापारियों की तरह स्टॉक बाजार की गतिविधियों, कीमत आदि की जानकारी हेतू टेलीविजन सेट और समाचार पत्रों पर निर्भर रहकर पुरे दिन इंतिजार करने के बजाय फ़ास्ट काम करना चाहते हैं. अब उन्नत तकनीक के साथ चीजें भी बदल चुकी है, काम करने के तरीके तेज हो चुके हैं.

मोबाइल ऐप के माध्यम से व्यापार प्रचलन में आने से समाचार अपडेट पर निर्भरता, दलालों के साथ पूछताछ आदि करने की प्रक्रिया लगभग नगण्य हो चुकी है. वास्तव में तकनिकी क्रांति आने से औद्योगिक क्षेत्र में भी आ चुकी है, काम करने के तरीकों में बदलाव आ चूका है.

मोबाइल ट्रेडिंग ऐप्स की विशेषताएं

  • इसके माध्यम से व्यापार काफी तेजी से किया जाता है.
  • लेनदेन करना काफी आसान होता है.
  • आप आर्डर तुरंत दे सकते हैं.
  • आप समय पर अलर्ट प्राप्त कर सकते हैं.
  • शेयर बाजार में जो भी अपडेट होता है उसकी लाइव जानकारी आपके पास होती है.
  • यह प्रभावी निवेश निर्णय लेने में काफी मददगार होता है.
  • निवेशक का निवेश पर पूर्ण नियंत्रण होता है.
  • ऐतिहासिक डेटा और ग्राफ़ का लाभ.
  • निवेशक रीयल-टाइम में अपने निवेश की निगरानी कर सकते हैं.
  • आप कभी भी, कहीं से भी व्यापार कर सकते हैं.
  • इसके जरिये शेयर्स sell और buy कर सकते हैं.
  • बाजार समाचार प्राप्त कर सकते हैं.
  • अपने पोर्टफोलियो का प्रबंधन कर सकते हैं

Top 10 mobile trading apps in India

  1. 5Paisa Mobile App
  2. Zerodha Kite
  3. Angel One
  4. Upstox
  5. Sharekhan Share Market App
  6. FYERS – Fast Trading
  7. HDFC Securities Mobile Trading
  8. Motilal Oswal
  9. IIFL Securities
  10. Kotak Stock Trading App

1. 5Paisa Mobile App

भारत में जब मोबाइल ट्रेडिंग ऐप की बात आ रही हो तो आप कतई 5Paisa Mobile App को नजरअंदाज नहीं कर सकते हैं. यह सबसे अच्छा ऑनलाइन ट्रेडिंग apps में से एक है. यह ऐप उपयोगकर्ताओं के लिए iOS और Android दोनों प्लेटफार्म पर उपलब्ध है.

एक ट्रेडिंग ऐप में जो भी फीचर्स एक निवेशक को चाहिए लगभग वह सभी सुविधाएँ यहाँ उपलब्ध है. आइये देखते हैं 5Paisa Mobile App की कुछ ख़ास विषेशताएं जो निम्न हैं –

  • सभी ट्रेडिंग और निवेश जरूरतों को पूरा करने में सक्षम.
  • स्टॉक, म्यूचुअल फंड, इंश्योरेंस, कमोडिटी, करेंसी आदि में ट्रेड करने की सुविधा.
  • आसान यूजर इंटरफेस.
  • रोबो निवेश सलाहकार सुविधा.
  • लाइव अपडेट की सुविधा.
  • व्यापार के लिए फण्ड ट्रांसफर सुविधा.
  • यह ऐप 2018 में सर्वश्रेष्ठ मोबाइल ट्रेडिंग ऐप के रूप में सम्मानित.
  • 256-बिट एसएसएल एन्क्रिप्शन का उपयोग से यह आपके डेटा को सुरक्षित रूप से संग्रहीत रखता है.
App Name5Paisa Mobile App
Download Size (Android) 22.93 MB
Downloads5,000,000+
Version4.5.1
Reviews4.2
Customer Support (email)support@5paisa.com

2. Zerodha Kite

Zerodha Kite मोबाइल ट्रेडिंग ऐप एक काफी प्रचलित ट्रेडिंग ऐप है. यह ऐप लाइव बाजार की जानकारी और त्वरित विश्लेषण प्रदान करने के साथ -साथ कई महत्वपूर्ण विशेषताओं के साथ आता है. यह Android और iOS दोनों डिवाइस के लिए उपलब्ध है.

इस ऐप के माध्यम से रोजाना उच्च मात्रा में व्यापार किये जाते हैं. इसकी एक ट्रेडिंग ऐप में जो भी फीचर्स एक निवेशक को चाहिए लगभग वह सभी सुविधाएँ यहाँ उपलब्ध है. इसकी कुछ ख़ास विषेशताएं हैं जो निम्न हैं –

  1. लगभग सभी निवेश और व्यापारिक जरूरतों को पूरा करने में सक्षम.
  2. नई तकनीकों पर आधारित.
  3. गति में महत्वपूर्ण सुधार.
  4. बेहतर सुरक्षा के लिए फिंगरप्रिंट और फेस आईडी की सुविधा.
  5. डार्क मोड विकल्प.
  6. सभी प्रकार के व्यापारियों के लिए उपयुक्त.
  7. मल्टी-मार्केटवॉच व्यू जिसे कस्टमाइज कर सकते हैं.
  8. ऑर्डर अपडेट पुश नोटिफिकेशन उपलब्ध.
  9. यूनिवर्सल ओवरव्यू स्क्रीन.
  10. आसान यूजर इंटरफ़ेस.
App NameZerodha Kite
Download Size (Android)9.4 MB
Downloads10,000,000+
Version3.3.2
Reviews4.3

3. Angel One

उपयोगकर्ताओं के लिए आसानी से स्टॉक ट्रेडिंग करने के लिए Angel Broking App भी एक बेहतरीन ऐप माना जाता है. व्यापारियों को बाजार की नवीनतम खबरों से अपडेट रखने के साथ – साथ इसमें और भी कई महत्वपूर्ण विशेषताएं पायी जाती है.

निवेशकों के बीच यह एक विश्वसनीय वेब ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म है. इसे आप Android और iOS दोनों डिवाइस के लिए डाउनलोड कर सकते हैं. आप इस ट्रेडिंग ऐप के माध्यम से BSE, NSE, MCX, MSE और NCDEX के सभी मार्केट सेगमेंट तक पहुंच प्राप्त कर सकते हैं. इसकी ख़ास विषेशताएं निम्न हैं –

  • यह सहज ट्रेडिंग अनुभव प्रदान करता है.
  • लाइफटाइम फ्री डिलीवरी ट्रेड की पेशकश.
  • आसानी से डीमैट खाता खोलने की सुविधा.
  • इंडेक्स-बीटिंग रिटर्न के लिए व्यक्तिगत सलाह देना.
  • देश में 40 से अधिक बैंकों के माध्यम से ऑनलाइन भुगतान सुविधा.
  • बाजारों की गहन रिपोर्ट.
  • पोर्टफोलियो ट्रैकिंग की अच्छी सुविधा.
  • चार्ट के द्वारा स्टॉक की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
  • डार्क मोड की सुविधा उपलब्ध.
  • ट्रेडिंग व्यू चार्ट, आईक्यू चार्ट
  • रीयल-टाइम में ऑर्डर कर सकते हैं.
App NameAngel One
Download Size (Android) 37.32 MB
Downloads10,000,000+
Version43.0.1
Reviews3.8
Customer Support (email)support@angelbroking.com

4. Upstox

भारत के सबसे अच्छे मोबाइल ट्रेडिंग ऐप की सूचि में Upstox का एक महत्वपूर्ण स्थान है. इसके यूनिवर्सल सर्च टूल उपयोगकर्ताओं के लिए विभिन्न स्टॉक की खोज करने में काफी उपयोगी है. इस ऐप की खासियत यह भी है शुरुआती लोगों के लिए यह उपयोगी माना जाता है. यह ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म व्यापारियों को सुरक्षित और तेज सुविधाएँ प्रदान करता है. इसकी खासियतें निम्न है –

  • शेयरों को आसानी से खोजने की सुविधा.
  • तेज़ और आसानी से उपयोग करने की सुविधा.
  • सभी निवेश जरूरतों को पूरा करने में सक्षम.
  • स्टॉक, म्यूचुअल फंड, सोना, आईपीओ आदि में निवेश कर सकते हैं.
  • स्टॉक निवेश पर शून्य ब्रोकरेज.
  • यह एक्सेस चार्ट, वित्तीय डेटा व स्टॉक से संबंधित समाचार से आपको अपडेट रखता है.
  • बिना पंजीकरण के डेमो द्वारा अभ्यास करने की सुविधा.
  • लाइव अपडेट की सुविधा.
  • विभिन्न म्यूचुअल फंड योजनाओं का चुनाव करने की सुविधा.
  • इसके द्वारा रीयल-टाइम में अपने निवेश पोर्टफोलियो को ट्रैक कर सकते हैं.
App NameUpstox – Stocks, Mutual Funds & IPOs
Download Size (Android) 10.96 MB
Downloads10,000,000+
Version3.21.1
Reviews4.3
Customer Support (email)support@upstox.com

5. Sharekhan Share Market App

Sharekhan Share Market App निवेशकों और व्यापारियों दोनों के लिए समान रूप से उपयोगी है. इसके माध्यम से आप म्यूचुअल फंड में निवेश करने के साथ – साथ Equities, NSE और BSE में निवेश कर सकते हैं. इसके जरिये केवल आप निवेश ही नहीं बल्कि अपने निवेश की निगरानी करने सकने में सक्षम होते हैं. अनेक स्मार्ट ट्रेडिंग के साथ इसमें और भी कई विषेशताएं पायी जाती है जो निम्न है –

  • इसमें उन्नत चार्ट और माप उपकरण (measurement tools) हैं.
  • निवेश की निगरानी करने की अनुमति.
  • डीमैट खाता खोलने की सुविधा.
  • उन्नत लाइव चार्ट मौजूद.
  • स्टॉक की ताज़ा अपडेट.
  • विभिन्न प्रकार के ऑर्डर दिए जा सकते हैं.
  • शेयर मार्केट न्यूज से अपडेट करना.
  • अपने बैंक से शेयरखान खाते में फंड ट्रांसफर कर सकते हैं.
App NameSharekhan Share Market App
Download Size (Android) 8.61 MB
Downloads5,000,000+
Version2.3.3.23
Reviews3.9

6. FYERS – Fast Trading

जो भी प्रमुख विशेषताएं एक सर्वश्रेष्ठ ट्रेडिंग ऐप में होना चाहिए लगभग वह सभी FYERS – Fast Trading ऐप में पायी जाती है, और यही विशेषता इसे भारत में सर्वश्रेष्ठ ट्रेडिंग ऐप में से एक बनाती है.

इस ऐप की मदद से भारतीय बाजारों के प्रमुख एक्सचेंजों के सभी सेगमेंट में बाधारहित ट्रेडिंग किया जा सकता है. यह तेज और एक विश्वसनीय ऐप है. आइये, इसकी प्रमुख विषेशताओं पर एक नज़र डालते हैं –

  • उपयोग के लिए आसान नेविगेशन.
  • ऐतिहासिक डेटा के साथ अत्याधुनिक चार्टिंग प्राप्त कर सकते हैं.
  • ट्रेडिंग व्यू चार्ट उपलब्ध.
  • सुरक्षा के लिहाज से बॉयोमीट्रिक और पैटर्न-आधारित पासवर्ड.
  • तत्काल खाता खोलने की सुविधा.
  • भारत के सभी प्रमुख एक्सचेंजों में ट्रेडिंग और निवेश की सुविधा.
App NameFYERS – Fast Trading on NSE, BSE & MCX
Download Size (Android) 18.47 MB
Downloads100,000+
Version1.0.34
Reviews4.1

7. HDFC Securities Mobile Trading

एक सुरक्षित बायोमेट्रिक लॉगिन के साथ यह भारत का सर्वश्रेष्ठ ट्रेडिंग ऐप में से एक माना जाता है. रीयल-टाइम चार्टिंग के साथ इसमें और भी कई महत्वपूर्ण विशेषताएं पायी जाती है जो कि एक ट्रेडिंग ऐप में होना चाहिए. इसकी प्रमुख विशेषताएं निम्न हैं –

  • आसान नेविगेशन के साथ उपलब्ध.
  • रीयल टाइम चार्ट की सुविधा.
  • शेयरों का तत्काल विवरण प्राप्त करने की सुविधा.
  • बहुत ही आसानी से ट्रैक और ट्रेड कर सकते हैं.
App NameHDFC securities MobileTrading
Download Size (Android) 1,000,000+
Downloads14.80 MB
Version6.01
Reviews4.2
Customer Support customercare@hdfcsec.com

8. Motilal Oswal

ज्ञात हो कि मोतीलाल ओसवाल का नाम भारत के अग्रणी स्टॉक ब्रोकर में लिया जाता है. लगभग 3 दशकों से अधिक का इनका उद्योग का अनुभव है. मल्टी-एसेट वॉच लिस्ट और पोर्टफोलियो पुनर्गठन जैसी उन्नत सुविधाएँ इस ऐप में मौजूद हैं साथ ही अन्य और भी कई महत्वपूर्ण विशेषताएं इसमें पायी जाती है जैसे –

  • नवीनतम तकनीक का उपयोग.
  • लेनदेन तेजी से किया जा सकता है.
  • नवीनतम ट्रेंडिंग ट्रेडों पर नजर रखने की सुविधा.
  • म्यूचुअल फंड, एसआईपी और वेल्थ क्रिएशन योजनाओं में निवेश कर सकते हैं.
  • ऑनलाइन डीमैट खाता खोलने की सुविधा.
  • शेयर बाजार अपडेट रोजाना प्राप्त कर सकते हैं.
  • रीयल-टाइम निवेश कर सकते हैं.
  • स्टॉक विश्लेषण और अनुसंधान.
  • अंतर्राष्ट्रीय स्टॉक निवेश.
  • वित्तीय सलाहकारों तक मुफ्त पहुँच.
App NameMotilal Oswal – Demat, IPO, Share, Stock
Download Size (Android) 11.29 MB
Downloads1,000,000+
Version5.1.02
Reviews3.9
Customer Support onlinequery@motilaloswal.com

9. IIFL Securities

IIFL Markets App आपकी सभी निवेश जरूरतों को पूरा करने में सक्षम है. आपको बता दें कि इस ऐप को Zee Business अवार्ड्स द्वारा सर्वश्रेष्ठ मोबाइल ट्रेडिंग ऐप के रूप में सम्मानित किया जा चूका है. इस उच्च प्रदर्शन वाला स्टॉक ट्रेडिंग ऐप की कई खासियतें हैं जिसका उपयोग से असाधारण ट्रेडिंग अनुभव प्राप्त किया जा सकता है. इसकी महत्वपूर्ण विशेषताएं निम्न हैं –

  • लाइव फीड की जांच करने की सुविधा.
  • स्टॉक की कीमतों और समाचारों से अपडेट रह सकते हैं.
  • एमपिन-आधारित लॉगिन की सुविधा.
  • उपयोगकर्ताओं के लिए आसान नेविगेशन.
  • तुरंत डीमैट खाता और ट्रेडिंग खाता खोलने की सुविधा.
  • शोध रिपोर्ट प्राप्त कर सकते हैं.
  • पोर्टफोलियो ट्रैकिंग और एजुकेशनल वीडियो.
App NameIIFL Securities – Stocks, Demat, Mutual Fund, IPO
Download Size (Android) 16.90 MB
Downloads5,000,000+
Version5.17.5.0
Reviews4.0
Customer Support cs@indiainfoline.com

10. Kotak Stock Trading App

Kotak Stock Trading App भी वास्तविक समय में व्यापार करने के लिए एक उपयोगी ऐप विकल्पों में से एक माना जाता है. यह भारतीय शेयर बाजारों के गहन शोध विश्लेषण के साथ – साथ अन्य कई विशेष फीचर्स के साथ आता है जैसे –

  • बाज़ारों को लाइव ट्रैक कर सकते हैं.
  • फंड ट्रांसफर फीचर्स के साथ उपलब्ध.
  • बायोमेट्रिक लॉगिन और बाधारहित ट्रेडिंग कर सकते हैं.
  • उपयोगकर्ताओं के लिए आसान पहुंच.
  • नवीनतम वित्त समाचार प्राप्त कर सकते हैं.
  • अपने लाभ और हानि को ट्रैक कर सकते हैं.
  • पोर्टफोलियो को आसानी से प्रबंधित करने की सुविधा.
  • सुविधानुसार वॉचलिस्ट सेट कर सकते हैं.
  • शीर्ष-स्तरीय एन्क्रिप्शन जो आपके भुगतान को सुरक्षित करता है.
  • लाइव मार्केट अपडेट प्राप्त कर सकते हैं.
App NameKotak Stock Trading App
Download Size (Android) 21.03 MB
Downloads500,000+
Version5.1.49
Reviews4.2

Final Words

जब आपके सामने सबसे अच्छा मोबाइल ट्रेडिंग ऐप का चुनाव करने की जरुरत होती है तो आपको यह भी देखना चाहिए कि आप जिस ऐप का चुनाव करने जा रहे हैं वह आपको निर्बाध तेज सेवा देने में सक्षम है या नहीं? किसी भी मोबाइल ट्रेडिंग ऐप में गति महत्वपूर्ण है क्योंकि आपको बाजार से सम्बंधित सभी समाचार उचित समय में ठोस निर्णय लेने के लिए जरुरी है.

किसी भी निवेशक के लिए जरुरी है यदि वह इस उतार-चढ़ाव भरी बाजार में लाभ कमाना चाहता है तो उसे जरुरत है कि वह सभी अपडेट सही समय पर प्राप्त कर सके.

एक सर्वश्रेष्ठ मोबाइल ट्रेडिंग ऐप में यह भी खासियत होनी चाहिए कि वह यूजर्स के परफॉर्मेंस को एनालिसिस करने की सुविधा प्रदान कर सके. आप अपने लिए उचित ऐप का चुनाव करने के लिए उपयोगकर्ता के समीक्षाओं और रेटिंग भी देख के उपयोगी निर्णय ले सकते हैं.

ज्ञात हो कि लगभग सभी ब्रोकिंग हाउस अपने उपयोगकर्ताओं को सबसे अच्छा प्रदान करने के लिए अपने अनुसार विशेष सुविधायें प्रदान करने की कोशिश करते हैं क्योंकि स्टॉकब्रोकिंग उद्योग में मोबाइल ट्रेडिंग एप्लिकेशन सबसे महत्वपूर्ण माना जाता है.

मोबाइल ट्रेडिंग ऐप का उपयोग करने के लिए आप इसे play store या App Store से आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं. लेकिन जब आप किसी ऐप का उपयोग करने जा रहे हैं तो पहले आपको उसमें प्रदान किये जा रहे सुविधाओं के बारे में एक बार जरूर विचार कर लेना चाहिए, क़ि वह आपके लिए उपयुक्त है या नहीं.

Lal Anant Nath Shahdeo

मैं इस हिंदी ब्लॉग का संस्थापक हूँ जहाँ मैं नियमित रूप से अपने पाठकों के लिए उपयोगी जानकारी प्रस्तुत करता हूँ. मैं अपनी शिक्षा की बात करूँ तो मैंने Accounts Hons. (B.Com) किया हुआ है और मैं पेशे से एक Accountant भी रहा हूँ.

Spread your love:

Leave a Comment