Assets के प्रकार:- हमारी पिछली लेख में मैं आपको एसेट्स के बारे में बताया था. आज हम एसेट्स के प्रकार के बारे में जानेंगे. Assets किसी व्यापार का एक ऐसा मूल्यवान संसाधन है जिसे मुद्रा के रूप में व्यक्त क्या जा सकता है. यह वह आर्थिक स्रोत है जो हमें भविष्य में लाभ पहुंचाते हैं. आइये जानते हैं “types of assets in hindi, assets कितने प्रकार के होते हैं.“
Table of Contents
Types of Assets in Hindi
Assets को हम मुख्य रूप से उसके प्रकृति और प्रकार के आधार पर निम्नलिखित तीन तरीकों से वर्गीकृत कर सकते हैं –
On the basis of:-
- Convertibility : इसका आशय है की assets को नकदी में परिवर्तन करना कितना आसान है. इस आधार पर इनका वर्गीकरण किया जाता है. परिवर्नियता के आधार पर assets को आगे Current assets और Fixed assets में वर्गीकृत किया गया है.
- Physical existence : Assets को उसके भौतिक अस्तित्व के आधार पर वर्गीकृत करना. इस आधार पर assets को tangible assets और intangible assets में वर्गीकृत किया गया है.
- Usage : व्यवसाय संचालन के उपयोग के आधार पर assets को वर्गीकृत करना. इस आधार पर assets को Operating assets और Non operating assets में वर्गीकृत किया गया है.
1) Convertibility के आधार पर एसेट्स के प्रकार
Convertibility के आधार पर assets दो प्रकार के होते हैं –
- Current assets और
- Fixed assets/Non current assets.
1. Current assets :– इसे हिंदी में चालू संपत्ति के नाम से जाना जाता है. Current assets से आशय उन संपत्तियों से है जिसे आसानी से नगदी (Cash) में परिवर्तित किया जा सके.
आमतौर पर जिन संपत्तियों को एक वर्ष के अन्दर cash में परिवर्तित (convert) किया जा सके चालू संपत्ति कहलाती है. यह एक परिवर्तनशील संपत्ति है.
Example of current assets
- Cash
- Stock
- Bank balance
- Receivables
- Bills receivables
- Prepaid expenses
- Inventory
- Marketable securities
2. Fixed assets/Non current assets:- इसे हिंदी में स्थायी संपत्ति कहा जाता है. Fixed assets से आशय उन संपत्तियों से है जो किसी व्यवसाय के अन्दर दीर्घ काल तक रखी जानेवाली संपत्ति है.
यह संपत्ति आसानी से cash में परिवर्तनीय नहीं है. इसप्रकार की संपत्ति को बिक्री के लिए विस्तृत प्रक्रिया और समय की आवश्यकता होती है. ये परिसंपत्तियां कई वर्षों तक व्यवसाय की सेवा करती है.
Examples of Fixed assets
- Building
- Machinery
- Land
- Trademarks
- Furniture
- Equipment
- Plant
- Patents
2) Physical existence के आधार पर एसेट्स के प्रकार
Physical existence के आधार पर assets दो प्रकार के होते हैं-
- Tangible assets और
- Intangible assets.
- Tangible assets : इसे हिंदी में मूर्त संपत्ति के नाम से जाना जाता है. यह वैसी संपत्ति होती है जिसका भौतिक अस्तित्व होता है अर्थात इसे हम स्पर्श कर सकते हैं, महसूस कर सकते हैं तथा देख सकते हैं.
Examples of tangible assets
- Land
- Building
- Machinery
- Cash
- Stock
- Equipment
- Furniture
2. Intangible assets:- इसे हिंदी में अमूर्त संपत्ति कहते हैं. इसका भौतिक अस्तित्व नहीं होता है किन्तु मौद्रिक मूल्य होता है.
Examples of intangible assets
- Goodwill
- Brand
- Trademarks
- Permits
- Copyright
- Patents
3) Usage के आधार पर एसेट्स के प्रकार
Usage के आधार पर assets दो प्रकार के होते हैं-
- Operating assets और
- Non operating assets.
- Operating assets:- इसप्रकार के संपत्ति से आशय है की ऐसी संपत्ति जिसकी आवश्यकता किसी व्यवसाय के दैनिक संचालन के लिए होती है. दुसरे शब्दों में यदि कहा जाय तो operating (परिचालन) assets का उपयोग राजस्व (revenue) उत्पन्न करने के लिए किया जाता है.
Examples of operating assets
- Cash
- Machinery
- Bank balance
- Stocks
- Inventory
- Plant
- Equipment
- Building
2. Non operating assets:- यह ऐसी संपत्तियां होती है जो दैनिक व्यवसाय संचालन के लिए आवश्यक नहीं है किन्तु राजस्व उत्पन्न कर सकती है. इसे भविष्य के निवेश या आकस्मिक स्तिथियों के लिए संचित किया जाता है. ये परिसंपत्तियां आय उत्पन्न करती है किन्तु व्यवसाय की बुनियादी कार्यक्षमता में इसकी नगण्य भागीदारी होती है.
Examples of non-operating assets
- Vacant land
- Marketable securities
- Unutilized assets
- Underutilized cash
Nice