Valentine Day क्यों मनाया जाता है? Valentine’s Day in Hindi

Valentine Day क्यों मनाया जाता है? Valentine’s Day in Hindi : वेलेंटाइन डे (Valentine’s Day) वास्तव में वह दिन है जिस दिन लोग अपने पार्टनर, परिवार और दोस्तों को प्यार और स्नेह का संदेश भेजकर, बधाई और उपहार देकर अपने स्नेह का इजहार करते हैं. यह दिन जोड़ों (couples) के बीच काफी ज्यादा लोकप्रिय है और इस दिन लोग अपने रूठे प्यार को मनाते हैं, अपने पार्टनर को गिफ्ट देते हैं, अपनी गलतियां सुधार कर एक नये रिश्ते की शुरुआत करते हैं.

Valentine’s Day को सेंट वेलेंटाइन डे के नाम से भी जाना जाता है. यह प्रत्येक वर्ष 14 फरवरी को मनाया जाता है. इस प्यार के दिन को अधिकतर देशों में मनाया जाता है. क्या आप जानते हैं कि जिस वेलेंटाइन डे को लोग जिस रोमांटिक अंदाज से मानते हैं उसकी उत्पत्ति उतना रोमांटिक नहीं है. इसका इतिहास काफी पुराना है.

हमारे देश भारत में वेलेंटाइन डे आर्थिक उदारीकरण के बाद लोकप्रिय होता गया और हाल के वर्षों में इस डे को खासकर युवा जोड़े के बीच व्यापक रूप से मान्यता मिली है. किन्तु कुछ लोगों या समूहों द्वारा इसे पश्चिम का प्रभाव मानकर इसका विरोध किया जाता रहा है. कई जगहों पर तो इसके खिलाफ प्रदर्शन भी किया जाता है.

खैर जो भी हो हम इसे मनाये चाहे न मनाये यह हमारे ऊपर निर्भर है, पर कैलेंडर के पन्ने पलटते रहेंगे और प्रत्येक वर्ष 14 फरवरी को यह दिन आता रहेगा.

हमारे देश में वैलेंटाइन्स दिवस लगभग सभी शहरी क्षेत्रों में जाना जाता है इसके साथ – साथ यह उन ग्रामीण क्षेत्रों में भी जाना जाता है जहाँ इंटरनेट, टीवी की व्यापक पहुँच है.

यदि आप भी वेलेंटाइन डे का इतिहास के बारे में जानना चाहते हैं या जानना चाहते हैं कि सेंट वेलेंटाइन का इससे क्या लेना-देना है तो कृपया इस लेख के साथ अंत तक बने रहें.

Valentine Day क्या है?

Valentine’s Day को प्यार का दिन माना जाता है और यह प्रत्येक वर्ष 14 फरवरी को मनाया जाता है. इसे मनाने को लेकर लोगों के बीच कुछ भिन्नताएं हो सकती है किन्तु मुख्य रूप से इस दिन लोग अपने पार्टनर के लिए कार्ड, फूल, चॉकलेट, उपहार आदि खरीदते हैं और अपने अंदाज में प्रेम का इजहार करते हैं.

बहुत से लोग इस दिन का चुनाव प्रपोज करने, शादी करने, कहीं बहार घूमने जाने आदि के लिए करते हैं.

जिस प्रकार से हमारे देश में अनेक त्योहार मनाये जाते हैं जैसे दीपावली, दुर्गा पूजा, क्रिसमस, ईद, या राष्ट्रीय दिवस जैसे स्वतंत्रता दिवस या गणतंत्र दिवस मनाते हैं उस प्रकार हम Valentine’s Day नहीं मनाते हैं.

हमारे स्कूल और कॉलेज में इससे सम्बंधित कोई आयोजन नहीं किया जाता है और ना ही इस दिन कोई अवकाश घोषित होता है. हमारे देश में कोई संस्था या कार्यालय भी वी-डे नहीं मनाते हैं. इसका आयोजन लोग अपने स्तर से करते हैं.

Valentine’s Day जो वास्तव में धार्मिक नहीं है बल्कि इस दिन रोमांस का जश्न मनाया जाता है साथ ही इसका जुड़ाव पश्चिमी सभ्यता से होने के कारण यहाँ बहुत से लोग इसका विरोध करते नज़र आते हैं. कुछ स्थानों पर तो वी-डे का कोई अस्तित्व ही नहीं है. कुछ लोग इसे अपने ही अंदाज में सामान लिंग वाले दोस्तों के साथ मनाते हैं जो रोमांटिक नहीं है.

भारत में वैलेंटाइन डे को बहुत ही कम लोगों द्वारा बहुत ही मामूली अवसर के रूप में मनाया जाता है, बहुत से लोगों के लिए यह दिन बिल्कुल महत्वहीन है. पश्चिमी दुनिया में यह जितना लोकप्रिय है उतना यह भारत में नहीं है. इसका एक कारण यह भी हो सकता है कि हमारे देश में प्रेम का सार्वजनिक प्रदर्शन करना अभी भी बहुत से स्थानों पर सामाजिक रूप से स्वीकार्य नहीं है.

चलिए अब आते हैं हम अपने मुख्य विषय की ओर – वेलेंटाइन डे क्यों मनाया जाता है?

Valentine Day क्यों मनाया जाता है?

Valentine’s Day का नाम Saint Valentine के नाम पर रखा गया है जिसके बारे में एक लोकप्रिय कथा प्रचलित है कि वे तीसरी शताब्दी के दौरान रोम में एक पुजारी या बिशप थे. उन्हें रोमन सम्राट क्लॉडियस (Claudius) द्वारा विवाह करने से रोकने की चेतावनी को अनदेखा करने के लिए जेल में डाल दिया गया था.

कहानी के अनुसार क्लॉडियस चाहते थे कि रोमन सैनिक रोम के प्रति अपने कर्तव्य का पूरी तरह से निर्वहन करे इसलिए उन्होंने उनके विवाह पर रोक लगा दी थी. राजा का मानना था कि विवाह प्रेम आदि के बंधनों में पड़कर पुरुषों की शक्ति व् बुद्धि क्षीण हो जाती है. राजा के डर से उनके आदेश का उल्लंघन किसी ने नहीं किया किन्तु संत वैलेंटाइन इसके पूरी तरह खिलाफ थे. उसने इन सिपाहियों की शादी गुप्त तरीकों से कराना शुरू कर दिया.

जब राजा को इस बात का पता चला तो उन्हें पकड़ लिया गया और जेल में डाल दिया गया तथा फांसी की सजा सुनाई गयी. लेकिन तब तक संत वैलेंटाइन की ख्याति बढ़ चुकी थी और वह लोगों के बीच प्यार के तारणहार के रूप में प्रचलित हो गये.

कथा के अनुसार जब उन्हें जेल में डाल दिया गया था उस दौरान उन्हें जेलर की अंधी बेटी से प्यार हो गया और उसने उस अंधी लड़की की अंधापन ठीक कर दिया. मरने से पहले अर्थात फांसी से पहले अपने प्यार के लिए उसने एक प्रेम संदेश लिखा जिसमें उसने यह शब्द लिखा – ‘from your Valentine.’ यह 14 फरवरी का दिन था इसीलिए उनकी याद में इस दिन को अर्थात 14 फरवरी को Valentine’s Day के रूप में मनाया जाता है.

अन्य महत्वपूर्ण बात

Valentine’s Day प्रमुख रूप से कपल प्यार के त्यौहार के रूप में प्रत्येक वर्ष 14 फरवरी को मनाया जाता है. आपकी जानकारी के लिए बता दें की मैंने ऊपर इससे सम्बंधित जो कहानी बतायी कि Valentine Day क्यों मनाया जाता है? तो इसके अनेक मत हैं. इससे सम्बंधित कोई सटीक जानकारी नहीं है.

Lal Anant Nath Shahdeo

मैं इस हिंदी ब्लॉग का संस्थापक हूँ जहाँ मैं नियमित रूप से अपने पाठकों के लिए उपयोगी जानकारी प्रस्तुत करता हूँ. मैं अपनी शिक्षा की बात करूँ तो मैंने Accounts Hons. (B.Com) किया हुआ है और मैं पेशे से एक Accountant भी रहा हूँ.

Spread your love:

Leave a Comment