Web Designing क्या है और वेब डिज़ाइनर कैसे बने?– आज के इंटरनेट युग में हम तरह-तरह के कामों के लिए कई तरह की वेबसाइट का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि कोई भी वेबसाइट कैसे बनाई जाती है? यह पूरी प्रक्रिया वेब डिजाइनिंग से जुडी हुई है. आपने भी वेब डिजाइनिंग के बारे में कई बार सुना होगा.
वेब डिजाइनिंग मौजूदा दौर में एक बेहतर करियर विकल्प के रूप में उभरा है. आज बहुत से छात्र इस क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं. इसमें पैसों के साथ करियर का बहुत बड़ा स्कोप मिलने की संभावना है. रचनात्मक कौशल और तकनीकी क्षमता रखने वाले छात्र इस क्षेत्र में बहुत सफल हो सकते हैं.
आज के इस आर्टिकल में मैं आपको बताने जा रहा हूं कि वेब डिजाइनिंग क्या है? वेब डिजाइनिंग कैसे सीखें? वेब डिजाइनिंग वेब डिजाइनर कैसे बनें? अगर आप भी वेब डिजाइनिंग से जुड़ी पूरी जानकारी विस्तार से चाहते हैं तो हमारे इस आर्टिकल के साथ अंत तक बने रहें, इस लेख से आपको पूरी बात समझ में आ जाएगी.
Table of Contents
Web Designing क्या है?
What is web designing? – वेबसाइट बनाने की प्रक्रिया को “वेब डिजाइनिंग” कहा जाता है. वेबसाइट डिजाइनिंग प्रोसेस के अंतर्गत ग्राफिक, लेआउट, कंटेंट, कलर्स, फॉन्ट, जैसे मुख्य एलिमेंट्स प्रयुक्त होते हैं. वेबसाइट बनाने के लिए HTML, CSS (Cascading Style Sheet), JavaScript भाषाओं का उपयोग किया जाता है. वेब डिजाइनिंग के अंतर्गत इन सभी elements को ठीक से व्यवस्थित करना होता है.
एक वेबसाइट HTML (Hyper Text Markup Language) लैंग्वेज द्वारा बनाई जाती है. HTML एक Computer Programming Language होता है और किसी भी वेबसाइट का स्ट्रक्चर बनाने में Html टैग का महत्वपूर्ण रोल होता है. वेबसाइट बनाने में कई तकनीकी शब्दों का प्रयोग किया जाता है. इन सभी की जानकारी वेब डिजाइन कोर्स के तहत दी जाती है.
वेब डिज़ाइनर कैसे बने?
How to become a web designer? – वेब डिज़ाइनर बनने के लिए आपके पास कई तरह के टूल्स का ज्ञान होना चाहिए साथ ही आपके पास क्रिएटिविटी स्किल्स भी होनी चाहिए. एक वेब डिज़ाइनर को वेबसाइट में कुछ ऐसी मार्केटिंग रणनीति अपनानी चाहिए, जिससे लोगों का ध्यान वेबसाइट की ओर आकर्षित हो सके.
एक वेब डिज़ाइनर को कुछ विशिष्ट विषयों पर ध्यान देना होता है जैसे-
- HTML और CSS
- PHP
- Adobe Photoshop
- Corel Draw
- JavaScript और jQuery
- Web-Hosting
- SEO आदि
HTML क्या है?
What is HTML? – HTML का फुल फॉर्म “Hyper Text Markup Language” होता है. वेब डेवलपर बनने के लिए सबसे पहले आपको HTML के बारे में जानकारी होनी चाहिए. यह एक कंप्यूटर भाषा है जिसका उपयोग वेबसाइट और एप्लिकेशन बनाने के लिए किया जाता है.
इसके इस्तेमाल से हम आसानी से अपना वेब पेज बना सकते हैं. HTML का उपयोग एक साधारण वेब पेज बनाने के लिए किया जाता है, और CSS का उपयोग करके वेबसाइट को और बेहतर बनाया जाता है.
CSS क्या है?
What is CSS? – वेब डिजाइनर और प्रोग्रामर वेबसाइट डिजाइनिंग के लिए CSS (Cascading Style Sheets) का उपयोग करते हैं. यह एक प्रकार की कोडिंग है जिसका उपयोग वेब पेज में किसी भी तत्व को पहले से अधिक सुंदर और आकर्षक बनाने के लिए किया जाता है.
इस कोड का उपयोग करके वेबसाइट का डिज़ाइन भी बदला जा सकता है. HTML का उपयोग वेब पेज बनाने के लिए किया जाता है, और इस वेब पेज को और अधिक आकर्षक बनाने के लिए CSS का उपयोग किया जाता है.
PHP क्या है?
PHP वेब डेवलपिंग में उपयोग की जाने वाली सबसे शक्तिशाली और बहुत लोकप्रिय स्क्रिप्टिंग भाषा है. यह एक कंप्यूटर प्रोग्रामिंग भाषा है जिसका पूर्ण रूप Hypertext Preprocessor है.
इसमें लिखे गए प्रोग्राम केवल सर्वर में चलते हैं. यह वेब डेवलपिंग के लिए डिज़ाइन की गई एक सर्वर साइड स्क्रिप्टिंग भाषा है. इसे किसी भी html भाषा या किसी भी लोकप्रिय डेटाबेस भाषा के साथ आसानी से इंटिग्रेट किया जा सकता है. “Dynamic Website” को डिजाइन करने के लिए इसका उपयोग होता है.
Adobe Photoshop क्या है?
फोटोशॉप को पूरी तरह से एडोब फोटोशॉप कहा जाता है. यह एक बहुत शक्तिशाली सॉफ्टवेयर है जिसका उपयोग इमेज एडिटिंग, डिजाइनिंग, वेब डिजाइन, प्रभाव जोड़ने आदि के लिए किया जाता है. यह दुनिया का सबसे लोकप्रिय इमेज एडिटिंग सॉफ्टवेयर है.
Corel Draw क्या है?
Corel Draw जिसमें हर तरह का ग्राफिक डिजाइन आसानी से किया जा सकता है. यह एक वेक्टर ग्राफिक्स एडिटिंग सॉफ्टवेयर है. इसमें ऐसे फीचर होते हैं जिनकी मदद से ग्राफिक्स को बेहद शानदार और आकर्षक तरीके से डिजाइन किया जा सकता है. इस सॉफ्टवेयर की मदद से लगभग वो सभी कार्य किया जा सकता है जो आप फोटोशॉप में कर सकते हैं.
JavaScript क्या होता है?
JavaScript एक प्रोग्रामिंग भाषा है जो वेब डिजाइनिंग के क्षेत्र में बहुत लोकप्रिय है. इसका उपयोग वेब एप्लिकेशन और वेबसाइटों को विकसित करने के लिए किया जाता है. इसकी मदद से वेब पेज में डायनामिक फीचर्स डाले जा सकते हैं.
jQuery क्या होता है?
jQuery एक लाइटवेट जावास्क्रिप्ट लाइब्रेरी है जो किसी वेबसाइट में जावास्क्रिप्ट का उपयोग करना आसान बनाती है. jQuery का उपयोग मुख्य रूप से जावास्क्रिप्ट कोड को सरल बनाने के लिए किया जाता है. इसके प्रयोग से आप न्यूनतम कोड लिखकर कार्य आसानी से कर सकते हैं, जिसके लिए आपको जावास्क्रिप्ट में लंबे कोड लिखने होते हैं और एक वेबसाइट को आकर्षक और इंटरैक्टिव बना सकते हैं.
Web-Hosting क्या है?
किसी वेबसाइट को इंटरनेट पर लाइव करने के लिए होस्टिंग की आवश्यकता होती है. किसी भी वेबसाइट को इंटरनेट पर जगह की जरूरत होती है और वेब होस्टिंग एक प्रकार का वेब सर्वर होता है जो इंटरनेट पर वेबसाइट को जगह प्रदान करता है. वेबसाइट की सभी Data वेब सर्वर यानी Hosting में सेव होते हैं, यानी यह एक ऑनलाइन स्पेस है जिसमें किसी भी वेबसाइट का सारा कंटेंट स्टोर रहता है.
SEO क्या होता है?
वेबसाइट को सर्च इंजन में रैंक दिलाने में SEO की अहम भूमिका होती है. SEO का फुल फॉर्म Search Engine Optimization होता है. आप SEO के नियमों का पालन करके अपनी वेबसाइट को सर्च इंजन में पहले पेज पर दिखा सकते हैं.
Web designing का कोर्स कैसे करें?
Web Designing Course – तकनीकी प्रगति के कारण इंटरनेट और वेबसाइटों के बढ़ते उपयोग ने वेब डिजाइन पाठ्यक्रमों के प्रति छात्रों की रुचि बढ़ाई है. इस कोर्स को पूरा करने के बाद छात्र कई तरह के रोमांचक पदों पर काम कर सकते हैं और अपने करियर को आगे बढ़ा सकते हैं.
इस पाठ्यक्रम को आगे बढ़ाने के लिए एक उम्मीदवार को विशिष्ट पात्रता आवश्यकताओं को पूरा करना होगा. कार्यक्रम के प्रत्येक स्तर के लिए पात्रता मानदंड अलग-अलग हो सकते हैं जिनका सम्बंधित संस्थान, कॉलेज या विश्वविद्यालय में प्रवेश के लिए पालन किया जाना है. डिप्लोमा या सर्टिफिकेट प्रोग्राम के लिए, कुछ कॉलेज 10वीं कक्षा के अंक स्वीकार करते हैं जबकि कुछ केवल 12वीं कक्षा के अंकों के आधार पर प्रवेश देते हैं.
वेब डिजाइनिंग में डिप्लोमा कोर्स 3 से 6 महीने का होता है, वहीं डिग्री कोर्स 3 साल का होता है. वेब डिजाइन का कोर्स आप किसी भी संस्थान से कर सकते हैं लेकिन भारत में कई टॉप कॉलेज हैं जो इस कोर्स को कराते हैं जैसे –
भारत में वेब डिजाइनिंग करने के लिए शीर्ष कॉलेज
- Indian Institute of Art and Design – Okhla Industrial Estate, New Delhi
- Bangalore University – Garden City, Bangalore
- National Institute of Fashion Designing-RaeBareli
- Presidency University – Bangalore
- Xavier Institute of Communications – Mumbai
Web designing कैसे सीखें?
How to learn web designing? – वेब डिज़ाइन आपकी रूचि आधारित पाठ्यक्रम है जिसके लिए न तो किसी विशेष डिग्री की आवश्यकता होती है और न ही किसी आयु सीमा की. अगर आपको वेबसाइट से लगाव है और आप वेब डिजाइनिंग में अपना करियर बनाना चाहते हैं तो आप इसे आसानी से सीख सकते हैं. क्योंकि इस कोर्स को सीखने की कोई उम्र नहीं होती है.
हाँ हो सकता है कि किसी बड़े संस्थान में प्रवेश पाने के आप योग्य न हों लेकिन आज कई ऐसे संस्थान या कोचिंग सेंटर हैं जहां पर आपको डिजाइनिंग के कोर्स सिखाए जाते हैं. इस कोर्स को आप ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों मोड से कर सकते हैं.