What is Computer in Hindi : आज के ज़माने में computer से परिचय लगभग हर किसी को है किन्तु deeply इसकी basic जानकारी हर किसी को नहीं है. आज हम computer युग के पांचवी पीढ़ी (fifth generation) में पहुँच चुके हैं जहाँ हम बात करते हैं Artificial Intelligence जैसे advanced technology की.
हम सभी जानते हैं कि कंप्यूटर एक electronic device है. Computer शब्द लैटिन शब्द ‘Computare’ की उत्पत्ति है, जिसका अर्थ है calculating या counting अतः हम कह सकते हैं कि सभी calculating device कंप्यूटर है.
Table of Contents
What is Computer in Hindi
कंप्यूटर की परिभाषा : कंप्यूटर एक electronic data processing machine है, जो सभी प्रकार के डेटा को process कर सकती है, Input device के माध्यम से डेटा को स्वीकार करती है, इसे CPU/Processor के माध्यम से प्रोसेस करती है, Memory (यदि आवश्यक हो) में स्टोर करती है और Output Device के माध्यम से जानकारी देती है.
Full form of Computer
आमतौर पर computer का full form होता है Commonly Operated Machine Particularly Used for Technology Education and Research.
- C – Commonly
- O – Operated
- M – Machine
- P – Particularly
- U – Used for
- T – Technology
- E – Education and
- R – Research
दुसरे शब्दों में यदि कहा जाये तो कंप्यूटर के शब्दों के अनुसार –
- C – Calculate
- O – Operate
- M – Memorize
- P – Print
- U – Update
- T – Tabulate
- E – Edit
- R – Response
Function of Computer
- Data Collection
- Data Processing
- Data Storage
- Output
कंप्यूटर की विशेषताएं (Characteristics of computer)
- Speed
- Accuracy
- Permanent Storage
- Large Storage Capacity
- विभिन्न प्रकार का कार्य किया जा सकता है
- Secrecy (गोपनीयता)
कंप्यूटर की सीमा (Limitation of computer)
- बिजली पर निर्भर
- Virus से प्रभावित
- No Mind
- खुद से निर्णय लेने की शक्ति नहीं होना
कंप्यूटर का विकास
(A) ABACUS :
ABACUS, इसे पहला mathematical calculation करने वाली device के रूप में जाना जाता है. इसकी सटीक उत्पत्ति अभी भी ज्ञात नहीं है. जब कंप्यूटर, कैलकुलेटर नहीं था, विज्ञान ने तरक्की नहीं की थी उस दौर का यह सबसे उन्नत उपकरण था.
इसे इतिहास का सबसे पुराना उपकरण कहा जाता है जिसका उपयोग अंकगणित के लिए किया जाता है अर्थात गिनती के लिए किया जाता है. इसे पहला computer भी माना जाता है.
(B) PASCALINE :
Pascaline, इसे Arithmetic Machine के नाम से भी जाना जाता है. यह पहला कैलकुलेटर या जोड़ने वाली मशीन है जिसे फ्रांसीसी गणितज्ञ-दार्शनिक Blaise Pascal द्वारा 1642 और 1644 के बीच डिजाइन किया गया और बनाया गया था. इसके द्वारा केवल जोड़ और घटाव किया जा सकता है.
(C) Difference Engine and Analytical Engine :
Charles Babbage ने Difference engine और Analytical engine को डिजाइन किया था जो एक सरल यांत्रिक कंप्यूटर के लिए एक डिजाइन था. Analytical engine का उपयोग किसी भी सूत्र के त्रिकोणमितीय कार्यों के संख्यात्मक मूल्य की गणना करने के लिए किया जाता है. इसमें input के लिए पंच कार्डों की एक series का उपयोग किया गया था.
Charles Babbage को ‘father of computer’ कहा जाता है तथा इन्हें modern computer का जनक भी माना जाता है.
(D) MARC – 1
MARC – 1, यह पहला इलेक्ट्रोमैकेनिकल कैलकुलेटिंग डिवाइस है. इसका आविष्कार हावर्ड आइकन ने 1944 ईसवी में किया था.
(E) ABC
ABC, यह पहला इलेक्ट्रॉनिक डिजिटल कंप्यूटर है. John Atanasoff और Clifford Berry ने मिलकर दुनिया के पहले इलेक्ट्रॉनिक डिजिटल कंप्यूटर का आविष्कार किया.
(F) ENIAC
ENIAC (Electronic Numerical Integrator and Calculator), यह सामान्य उद्देश्यों के लिए उपयोग किया जाने वाला पहला इलेक्ट्रॉनिक कंप्यूटर था. इसके द्वारा संख्यात्मक समस्याओं को हल किया जाता था. इसका आविष्कार John Presper Eckert और John Mauchly द्वारा किया गया था.
(G) EDVAC
EDVAC (Electronic Discrete Variable Automatic Computer), इसे वॉन न्यूमैन द्वारा बनाया गया था. यह पहला कंप्यूटर था जो दशमलव प्रणाली के बजाय बाइनरी सिस्टम को represent करता था.
(H) UNIVAC
UNIVAC (Universal Automatic Computer), यह Presper Eckert और John Mauchly द्वारा विकसित किया गया था. यह दुनिया का पहला व्यावसायिक रूप से निर्मित इलेक्ट्रॉनिक डिजिटल कंप्यूटर था.
कंप्यूटर के 3 प्रकार (डेटा हैंडलिंग क्षमताओं के आधार पर)
- Analog Computer
- Digital Computer
- Hybrid Computer
कंप्यूटर के पांच प्रकार (आकार के आधार पर)
- Supercomputer
- Mainframe computer
- Minicomputer
- Workstation
- Microcomputer
अन्य महत्वपूर्ण जानकारी
- Input Device : Keyboard, Mouse
- Output Device : Monitor, Printer
- CPU : Mother Board, SMPS
- Mother Board : Microprocessor, RAM, BIOS, Expansion Slot
मुझे आशा है आज का लेख (What is Computer in Hindi) आपको पसंद आई होगी. आप इस विषय पर कोई टिपण्णी करना चाहते हैं तो हमारे comment box का उपयोग कर comment कर सकते हैं. यदि आपको यह लेख पसंद आयी हो तो इसे like, share करना न भूलें.