WhiteHat Jr. 6-18 वर्ष की आयु के बच्चों को कोडिंग के क्षेत्र में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करनेवाला एक पॉपुलर मंच है. यहाँ शिक्षा basic स्तर से शुरू होकर एडवांस स्तर पर ख़त्म होता है. आज हम कम्प्यूटर युग में जी रहे हैं और इस तकनीक-प्रेमी दुनिया में निरंतर आगे बढ़ रहे हैं. कोडिंग सीखना अभी के समय के हिसाब से आवश्यक कौशलों में से एक है.
ज्यादातर schools एकदम बचपन से बच्चों को कोडिंग नहीं सीखाते हैं. यहाँ पर एक महत्वपूर्ण प्रश्न यह है कि क्या बच्चों को एकदम बचपन से कोडिंग सीखना जरुरी है? क्या 6 साल के बच्चे को कोडिंग सीखने के लिए प्रेरित करना उचित है? इसका जवाब मैं अपने स्तर से नहीं दे सकता. क्योंकि इस विषय पर लोगों की अपनी – अपनी राय है. कुछ लोग इस विचार के खिलाफ हैं तो कुछ लोगों का मानना है कि इस बदल रहे दुनिया के लिए यह एक आवश्यक कौशल है. बदलते दौर के साथ शिक्षा नीति बदल रही है और कई बच्चे इस ओर कदम बढ़ा चुके हैं जहाँ वे बचपन से कोडिंग के मूल सिद्धांतों को सीख रहे हैं. आज जब कोई बच्चा कोडिंग सीख रहा है इसका अर्थ है कि वह भविष्य के लिए खुद को तैयार कर रहा है.
आप किस उम्र से अपने बच्चे को कोडिंग सीखाना चाहते हैं यह आपके ऊपर निर्भर है लेकिन बेहद कम उम्र से कोडिंग सीखने के लिए WhiteHat Jr काफी लोकप्रिय वेबसाइट है. यहाँ स्कूल में पढ़ने वाले बच्चे कोडिंग सीखकर इसकी अनिवार्यता, संरचना आदि समझ सकते हैं. वेबसाइट, एनिमेशन और एप कैसे बनते हैं इससे परिचित हो सकते हैं.
यदि आप विस्तारपूर्वक समझना चाहते हैं कि WhiteHat Jr Kya Hai? WhiteHat Jr के पाठ्यक्रम और फीस कितनी है? Coding क्या है? तो इस आर्टिकल के साथ अंत तक बने रहें.
Table of Contents
WhiteHat Jr Kya Hai?
सबसे पहले मैं आपको WhiteHat Jr. से परिचय करवा देता हूँ कि – व्हाइट हैट जूनियर क्या है? व्हाइटहैट जूनियर एक ऐसा प्लेटफार्म हैं जहाँ 6-18 वर्ष के बच्चों को coding सिखाया जाता है. यह ऑनलाइन पाठ्यक्रम प्रदान करनेवाली एक प्रसिद्ध वेबसाइट है. यहाँ बच्चे कोडिंग के मूल सिद्धांतों को सीखते हैं जैसे कोडिंग की अनिवार्यता, संरचना, इससे सम्बंधित लॉजिक, वेबसाइट, एनिमेशन और एप कैसे बनाया जाता है, प्रोग्रामिंग भाषाओं का उपयोग कैसे किया जाता है आदि.
अभी तक इसमें 11000 पंजीकृत शिक्षक और लगभग 5,500,000 पंजीकृत छात्र हैं. WhiteHat Jr को वर्ष 2018 में मुंबई में लॉन्च किया गया था और तब से लेकर अब तक इसमें काफी विस्तार हुआ है. डिजिटल दुनिया में अपनी पहचान बनाने के लिए लगातार छात्र इससे जुड़ते जा रहे हैं. यहाँ बच्चे सिर्फ कोडिंग नहीं सीखते हैं इसके साथ – साथ हज़ारों एक्सपर्ट कोडिंग टीचर इसमें जॉब भी करते हैं.
ऐकडेमिक एजुकेशन प्राप्त कर रहे छात्र अलग से WhiteHat Jr के जरिये कॉडिंग सीख सकते हैं. यहाँ पर बच्चे बुनियादी स्तर से लेकर प्रोफेशनल स्तर तक का प्रोग्रामिंग सम्बन्धी ज्ञान घर बैठे प्राप्त करने में सक्षम हो सकते हैं.
WhiteHat Jr पाठ्यक्रम और फीस
WhiteHat Jr में पाठ्यक्रम को मुख्यतः तीन तरह से विभाजित किया गया है जिसकी अलग – अलग फीस स्ट्रक्चर है, यह निम्नप्रकार है –
- Introduction to Coding : इसमें कूल 8 क्लॉसेस होंगे जिसमें Sequence, Fundamentals Coding Blocks, Loops आदि के बारे में सिखाया जायेगा. इस पुरे कोर्स को आप 5,999/- रुपया में खरीद सकते हैं.
- Advance Coding with Space Tech : इसमें कुल 144 क्लॉसेस हैं जिसके पाठ्यक्रम में UI/UX, Rich GUI app, Space Tech simulation in Space Lab / Game Lab, Professional Game Design आदि को सम्मिलित किया गया है. इस पुरे पाठ्यक्रम की फीस 99,999/- रुपया रखा गया है.
- App Developer Certificate : इसमें कुल 48 क्लॉसेस हैं जिसके पाठ्यक्रम में Events / UI,Conditionals, Complex Loop, Logic Structures, Turtle Coding और इस कोर्स के लिए 33,999/- रुपया देना होगा.
इसतरह से आप समझ चुके हैं WhiteHat Jr के पाठ्यक्रम और इसके फीस के बारे में. चूँकि इसमें सिखाये जानेवाले पाठ्यक्रम (curriculum) कोडिंग से सम्बंधित है इसलिए आपको कोडिंग से सम्बंधित बुनियादी बातें समझनी चाहिए. चलिए देखते हैं कि coding क्या होता है –
Coding क्या है?
Coding मुख्य रूप से Computer language है जिसका उपयोग करके websites, apps, software develop किया जाता है. इसके बिना इन सभी चीजों की कल्पना भी नहीं किया जा सकता है. Coding के जरिये ही computer को command दिया जा सकता है या उसे बताया जाता है की उसे क्या करना है.
पढ़िए कोडिंग से सम्बन्धी विस्तृत आर्टिकल – Coding Kya Hai? जानिये इसे कैसे सीख सकते हैं.
अंतिम बात निष्कर्ष
आप लोगों में से कई लोगों के मन में यह प्रश्न जरूर उठेगा कि क्या कोडिंग सीखने के लिए WhiteHat Jr. सही विकल्प है. मैं आपको बताना चाहूंगा कि आज लोगों के पास coding सीखने के लिए कई online और offline विकल्प मौजूद हैं. आप WhiteHat Jr. में इनरोल करने से पहले अपने स्तर से जांच जरूर कर लें. इसके लिए आप यहाँ फ्री में demo classes भी ले सकते हैं.
एक महत्वपूर्ण बात सभी माता – पिता को यहाँ समझना जरुरी है कि कोडिंग भविष्य की मांग है और यह सत्य है, फिर भी इसके आलावा और भी कई field ऐसे हैं जिसके लिए कोडिंग सीखना जरुरी नहीं है. आपको अंधे दौड़ में नहीं दौड़ना चाहिए यदि आपके बच्चे की रूचि किसी अन्य क्षेत्र में है तो उसे कोडिंग सीखने के लिए दबाव नहीं डालना चाहिए. उसे उसी क्षेत्र में आगे बढ़ने दें तो बेहतर होगा. यदि आपका बच्चा कंप्यूटर से खेलना पसंद करता है और तकनीक प्रेमी है तो उसके लिए कोडिंग सीखना एक सही विकल्प हो सकता है.
हमारा उद्देश्य आपको WhiteHat Jr. से जुड़ने के लिए प्रेरित करना नहीं है बल्कि इससे सम्बंधित जरुरी जानकारी प्रदान करना है. आप अपने स्तर से पूरी जांच करने के उपरांत और संतुष्ट होने के पश्चात ही कोई कोर्स खरीदें. आप चाहें तो WhiteHat Jr. की वेबसाइट (https://www.whitehatjr.com/) में जाकर इससे सम्बंधित पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
WhiteHat Jr से सम्बंधित महत्वपूर्ण प्रश्न और उत्तर
WhiteHat Jr. की स्थापना कब और किसके द्वारा की गयी थी?
वर्ष 2018 में इसकी स्थापना श्री करण बजाज द्वारा किया गया था.
WhiteHat Jr. पर क्या सिखाया जाता है?
यहाँ पर 6 से 18 वर्ष तक के बच्चों को कोडिंग (coding) सिखाया जाता है. यह एक ऑनलाइन प्लेटफार्म है.
कोडिंग (coding) सीखने के क्या लाभ हैं?
कोडिंग सीखकर websites/software, game या app develop किया जा सकता है. इसे प्रोग्रामिंग लैंग्वेज भी कहते हैं. Programming Language के कुछ उदहारण C, C++, HTML, CSS, Java, Python आदि हैं. यह वर्तमान और भविष्य दोनों ही के लिए महत्वपूर्ण है.
WhiteHat Jr. पर ऑनलाइन कोडिंग कैसे सीख सकते हैं?
इसके लिए आपको यहाँ रजिस्टर करना होगा और इसके लिए माता-पिता का ईमेल आईडी, नाम, फ़ोन नंबर, बच्चे का नाम, स्कूल में किड्स ग्रेड / क्लास आदि विवरण की आवश्यकता होगी. साथ ही आपके पास लैपटॉप/कम्प्यूटर, वेबकैम और हाई स्पीड नेट की जरुरत होगी क्योंकि यहाँ बच्चों को पढ़ाने के लिए video tutorials का उपयोग किया जाता है.