क्या आप जानते हैं कि पूरी दुनिया के लोगों के स्वास्थ्य सम्बंधित समस्याओं पर नजर रखने के लिए एक वैश्विक संस्था है? यदि आपको इसके बारे में ज्यादा कुछ नहीं पता है फिर भी आपने WHO (World health organisation) का नाम कभी न कभी जरूर सुना होगा. कोरोना वायरस के कारण सम्पूर्ण विश्व में व्याप्त महामारी के उपरांत इस संगठन की चर्चा जोरों से है.
अच्छे स्वास्थ्य की कामना सभी करते हैं किन्तु कुछ लोग लापरवाही से अपने सेहत के साथ खिलवाड़ करते हैं तथा कुछ लोग ख़राब आर्थिक स्तिथि के कारण अपने स्वास्थ्य के प्रति ध्यान नहीं दे पाते हैं, परिणामस्वरूप ऐसे लोगों की जान खतरे में पड़ जाती है. WHO (World health organisation) गंभीर बीमारियों से बचने के लिए दुनियाभर के लोगों को जागरूक करने का काम करती है साथ ही विश्व के देशों को स्वास्थ्य सम्बन्धी सहायता पहुँचाने का भी महत्वपूर्ण कार्य करती है.
चलिए, विस्तारपूर्वक जानते हैं कि – WHO in Hindi. डब्ल्यूएचओ क्या है पूरी जानकारी हिंदी में, WHO (World health organisation) क्या है? विश्व स्वास्थ्य दिवस कब मनाया जाता है? WHO (डब्ल्यूएचओ) के कार्य क्या – क्या हैं?
Table of Contents
WHO in Hindi
सबसे पहले एक नजर डालते हैं WHO (World health organisation) पर –
- संगठन का नाम : WHO (डब्ल्यूएचओ)
- WHO का पूर्ण रूप : World health organisation
- हिंदी में नाम : विश्व स्वास्थ्य संगठन
- स्थापना : 07 अप्रैल 1948
- मुख्यालय : जिनेवा (स्विट्जरलैंड)
- सदस्य देशों की संख्या : 194 सदस्य
- क्षेत्र (region) : इसके 194 सदस्यों को छह क्षेत्रों में वर्गीकृत किया गया है जो 150 से अधिक कार्यालयों से कार्य करते हैं.
- क्या भारत भी डब्ल्यूएचओ का सदस्य है? : हाँ, भारत भी इसका सदस्य है और भारत में डब्ल्यूएचओ का मुख्यालय दिल्ली में स्थित है.
- WHO का महानिदेशक : Dr Tedros Adhanom Ghebreyesus (डॉक्टर टेड्रोस एडहानॉम घेब्रेयेसस)
- WHO का लक्ष्य : विश्वभर के लोगों के लिए बेहतर स्वास्थ्य भविष्य देना.
- आधिकारिक भाषाएं : डब्ल्यूएचओ की छह आधिकारिक भाषाएं हैं (अरबी, चीनी, अंग्रेजी, फ्रेंच, रूसी और स्पेनिश)
- दुनिया भर में WHO के लिए काम करने वाले लोगों की संख्या : यह संगठन 7000 लोगों को रोजगार देती है.
विश्वभर में स्वास्थय सम्बंधित सभी पहलुओं पर इस संगठन का महत्वपूर्ण योगदान अहम् है. दुनियाभर में कई ऐसी गंभीर बीमारियां मौजूद हैं जिसका समुचित रोकथाम नहीं किया जाए तो जानलेवा भी हो सकता है जैसे – मलेरिया, हैजा, वायरस से सम्बंधित कई रोग, चेचक आदि. ऐसे ही गंभीर रोगों की रोकथाम करना हो या लोगों को इन बीमारियों के प्रति जागरूक करना हो WHO (डब्ल्यूएचओ) ने इन क्षेत्रों में कई महत्वपूर्ण कार्य किया है.
इतना ही नहीं तंबाकू के उपयोग से निपटने के उपाय तथा अपने तंबाकू मुक्त अपने सिद्धांतों के कारण यह संस्था धूम्रपान करने वाले लोगों को अपने यहाँ भर्ती नहीं करता है. आज भी यह संगठन एड्स, इबोला और टीबी जैसी बीमारियों के रोकथाम हेतु सतत कार्यशील है. यह संस्था दुनियाभर में व्याप्त स्वास्थ्य समस्याओं पर लगातार नजर रखती है और उन समस्याओं का समाधान कैसे हो इन सब का हल ढूंढने का कार्य करती है.
यदि आपसे पुछा जाए कि दुनिया का सबसे बड़ा blood bank किसके पास है तो आप निःसंकोच कह सकते हैं – दुनिया का सबसे बड़ा blood bank WHO (डब्ल्यूएचओ) के पास है.
विश्व स्वास्थ्य दिवस कब मनाया जाता है
जैसा कि मैं आपको बता चूका हूँ विश्व स्वास्थ्य संगठन की स्थापना 7 अप्रैल 1948 को हुई थी और इस संगठन की स्थापना दिवस को यानि 7 अप्रैल को ही विश्व स्वास्थ्य दिवस के रूप में मनाया जाता है.
विश्व स्वास्थ्य दिवस प्रत्येक वर्ष एक नए थीम के साथ 7 अप्रैल को मनाया जाता है जिसकी शुरुआत सन 1950 में विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा की गयी थी. यह दिवस विश्वसमुदाय के लिए अहम् है क्योकि स्वास्थ्य के महत्व की ओर लोगों का ध्यान आकर्षित करने के लिए ही यह पहल की गयी है.
WHO (डब्ल्यूएचओ) के कार्य : WHO in Hindi
अब तक तो आपने WHO (डब्ल्यूएचओ) के बारे में बहुत कुछ समझ लिया होगा फिर भी मैं इसके महत्वपूर्ण कार्यों के बारे में कुछ पॉइंट्स बता देता हूँ ताकि आप भलीभांति इसके कार्यों के अवगत हो सकें –
- विभिन्न रोगों के रोकथाम और उसके नियंत्रण के लिए उपाय करना
- स्वास्थय के प्रति लोगों को जागरूक करना
- खाद्य सुरक्षा
- दवा अनुमोदन और निगरानी
- बीमारियों की पहचान करना
- स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने में सरकार की सहायता करना
- स्वच्छ्ता सुधार
- स्वास्थ्य अनुसन्धान
- स्वास्थ्य सम्बन्धी नियम और मानक तय करना
- विश्व के देशों को तकनिकी समर्थन प्रदान करना
- आंकड़े तैयार करना
- तकनिकी सुविधाएँ स्थापित करना
- पोषण और स्वच्छता सम्बन्धी कार्य करना
- विभिन्न बीमारियों को ख़त्म करने में सहायता प्रदान करना
- पर्यावरण संरक्षण और प्रबंधन करना
- अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलनों तथा समझौतों को प्रस्तावित करना ताकि स्वास्थ्य में सुधार किया जा सके.
- स्वास्थ्य मामलों से लोगों को अवगत करना
- खाद्य सुरक्षा
- तंबाकू के उपयोग से निपटने के उपाय करना आदि.
अंतिम बात : WHO in Hindi
World health organisation (विश्व स्वास्थ्य संगठन) एक अंतर्राष्ट्रीय सहयोगी संगठन है जिनके कई महत्वपूर्ण कार्य विश्व हमेशा याद रखेगा. स्वास्थ्य एक ऐसा विषय है जो प्रत्येक व्यक्ति के जीवन से जुड़ा हुआ है और हमारा कर्तव्य है कि हम खुद और अपने समाज की स्वास्थ्य दशाओं को बेहतर बनाने के लिये सदा प्रयासरत रहें.
आज के इस लेख में बस इतना ही और मैं आपसे उम्मीद करता हूँ कि आपको यह लेख (WHO in Hindi) जरूर पसंद आयी होगी. यदि आप सम्बंधित विषय पर अपनी कोई विचार रखना चाहते हैं तो आप हमें कमेंट कर सकते हैं.