आयुष्मान भारत योजना क्या है? लिस्ट में अपना नाम कैसे देखें?-लाभ-विशेषताएं

आयुष्मान भारत योजना क्या है? – आयुष्मान भारत योजना भारत सरकार की ओर से चलायी गयी एक स्वास्थय योजना है जिसका उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों को स्वास्थय बीमा उपलब्ध कराना है. इस योजना का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के द्वारा किया गया.

आयुष्मान भारत योजना को प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के नाम से भी जाना जाता है. भारत के प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की गई यह योजना गरीब और पिछड़े परिवारों के लिए स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं को दूर करने के लिए स्वास्थ्य बीमा के रूप में काम करेगी, जिसके तहत 5 लाख रुपये का स्वास्थ्य कवर प्रदान किया जायेगा. इस योजना के तहत कई बीमारियों का इलाज बिल्कुल मुफ्त किया जाएगा.

आयुष्मान भारत – प्रधान मंत्री जन आरोग्य योजना कब शुरू किया गया था?

23 सितंबर, 2018 को रांची, झारखंड में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा आयुष्मान भारत – प्रधान मंत्री जन आरोग्य योजना (AB-PMJAY) का शुभारंभ किया गया था. इस योजना का महत्वपूर्ण उद्देश्य देश के प्रत्येक नागरिक को स्वास्थ्य सम्बंधित सुविधायें प्रदान करना है. यह दुनिया की सबसे बड़ी स्वास्थ्य बीमा योजना है.

योजना का लाभ

इस योजना के तहत देश के 10 करोड़ गरीब परिवार जिसमे लगभग 50 करोड़ लोगों को मुफ्त इलाज़ दिया जा सकेगा. इसके तहत 50 करोड़ लोगों को सालाना 5 लाख रुपये का स्वास्थय सुरक्षा कवर दिया जा रहा है जो स्वास्थय बिमा के रूप में मुहैया कराया जायेगा. इस योजना का मुख्य उद्देश्य आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग (BPL Card holder) को स्वास्थय बिमा उपलब्ध करना है.

आयुष्मान भारत योजना की मुख्य विशेषताएं

  • गरीबी स्तर पर चयनित परिवार
  • 10 करोड़ गरीब परिवार को मुफ्त इलाज
  • प्रत्येक परिवार को 5 लाख रुपये का लाभ मिलेगा
  • आप सरकारी और निजी अस्पतालों में इसका लाभ उठा सकते हैं
  • इसमें सभी तरह का खर्च कवर किया जायेगा जैसे की अस्पताल में भरती होने से लेकर परिवहन तक का खर्च किन्तु-इसमें ओपीडी का खर्च शामिल नहीं होगा सिर्फ भरती होने के पश्चात ही आपको लाभ मिलेगा
  • यह योजना दुनिया का सबसे बड़ा सरकारी योजना है

आयुष्मान भारत लिस्ट में अपना नाम कैसे देखें?

आपका नाम आयुष्मान भारत योजना लिस्ट में होना बेहद जरुरी है क्योंकि इसके बिना आप गोल्डन कार्ड नहीं बनवा सकते हैं. लिस्ट में आप अपना नाम ऑनलाइन देख सकते हैं, इसे देखना बहुत आसान है. लिस्ट में अपना नाम देखने के लिए आपको इसके आधिकारिक पोर्टल mera.pmjay.gov.in पर जाना होगा. इसके बाद आपको निम्न steps follow करना होगा –

  • आपको अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर enter करना होगा 
  • Captcha code enter करने के बाद Generate OTP में क्लिक करना होगा 
  • आपके मोबाइल नंबर पर आये OTP को बॉक्स में भरकर verify करना होगा
  • OTP Verify करने के बाद एक search box open होकर आएगा जहाँ पर आपको अपना राज्य चुनना है
  • इसके बाद आप जिस तरीके से अपना नाम search करना चाहते हैं उसका detail भरना होगा जैसे राशन कार्ड नंबर, HHD नंबर, Search by name आदि.
Ayushmaan bharat yojna kya hai?
आयुष्मान भारत योजना

आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड कहाँ बनवाएं?

इस योजना से जुड़ने और इससे लाभ उठाने के लिए प्रत्येक व्यक्ति को आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड बनवाना अनिवार्य है. इस कार्ड को बनाने के लिए जगह – जगह सरकार के द्वारा शिविर लगाये जा रहे हैं. आप फ्री में अपना ईलाज इस कार्ड द्वारा करवा सकते हैं.

आप निम्नलिखित जगहों पर अपना गोल्डन कार्ड बनवा सकते हैं :-

  • सीएसी सेंटर में जाकर
  • रजिस्टर्ड सरकारी या निजी अस्पताल से

नोट:- अपना आधार कार्ड और राशन कार्ड अपने साथ ले जाएँ.

आयुष्मान भारत योजना हेल्पलाइन नंबर – 14555/1800111565

इस योजना का लाभ लेने के लिए जरुरी कागजात

आयुष्मान भारत योजना को प्रभावी बनाने के लिए सरकार के द्वारा हर संभव प्रयास किये जा रहे हैं ताकि नागरिकों को दिक्कतों का सामना ना करना पड़े। सरकार दे द्वारा इस योजना के तहत आयुष्मान गोल्डन कार्ड बनवाकर दिए जा रहे हैं.

मरीज को अस्पताल में भरती करने के बाद जरुरी कागजात देने होंगे जिससे लाभान्वित व्यक्ति की पुष्टि हो जाने के बाद ही मुफ्त इलाज शम्भव हो सकेगा. योजना का लाभ लेने के लिए आपको निम्नलिखित दस्तावेजों की आवश्यकता होगी-

  • आयुष्मान कार्ड
  • आधार कार्ड
  • राशन कार्ड
  • लाल कार्ड/पीला कार्ड
  • ई-कार्ड
  • मरीज का पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • मोबाइल साथ में रखें जिसपर OTP भेजा जायेगा

एक क्लिक में जाने की आपके शहर के कौन से अस्पताल इस योजना के अंतर्गत सूचीबद्ध हैं और आपको इस योजना का लाभ देंगे.

click here

Lal Anant Nath Shahdeo

मैं इस हिंदी ब्लॉग का संस्थापक हूँ जहाँ मैं नियमित रूप से अपने पाठकों के लिए उपयोगी जानकारी प्रस्तुत करता हूँ. मैं अपनी शिक्षा की बात करूँ तो मैंने Accounts Hons. (B.Com) किया हुआ है और मैं पेशे से एक Accountant भी रहा हूँ.

Spread your love:

Leave a Comment